एक्सक्लूसिव

सीएम धामी की घोषणा के बाद 31 मार्च 2022 तक अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क न लिये जाने का जीओ हुआ जारी

 भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

31 मार्च 2022 तक अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क न लिये जाने का जीओ हुआ जारी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की थी घोषणा

राज्य की  विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क न लिये जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है।कोविङ-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में शासन द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। 
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु, लिये जाने वाले शुल्क से अब आवेदकों को  राहत मिलेगी। आवेदकों से दिनांक 31 मार्च 2022 तक राज्याधीन सेवाओं की सभी “समूहों” की समस्त परीक्षाओं हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।  

One Reply to “सीएम धामी की घोषणा के बाद 31 मार्च 2022 तक अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क न लिये जाने का जीओ हुआ जारी

  1. मुख्य मंत्री धामी जी द्वारा जिस तरह से अनवरत बुद्धिमत्ता एवं बिना किसी लाग लपेट के खुले मन से जो अद्भुत कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। जहां इसका लाभ प्रदेश को होगा वहीं दूसरी ओर जिस भी मुख्य मंत्री ने भा जा पा की छबि खराब की उसकी भरपाई, जो असंभव मानी जा रही थी, होनी प्रारंभ हो गई है। ब्यूरोक्रेसी मैं उनके द्वारा किए गए बदलाव बेहद सार्थक एवं ठोस हैं। उनके इन प्रयासों को लगातार जनता का भारी समर्थन प्राप्त होगा एवं
    वे निरंतर गतिशीलता से अग्रसर हों ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है। जय उत्तराखंड जय भारत।

Comments are closed.