एक्सक्लूसिव

मसूरी विधायक गणेश जोशी पर छेड़छाड़ मारपीट आदि मामलें में चार्ज फ्रेम अब चलेगा ट्रायल सरकार ने मुक़दमा वापिसी करवाने की भी की थी कोशिश

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

मामला देहरादून रेसकोर्स स्थित एक भूमि से जुड़ा हुआ है इस भूमि पर एक मकान भी बना हुआ है । वर्ष 2012 में विधायक गणेश जोशी व सहदेव पुंडीर अपने कुछ साथियों के साथ जबरन इस मकान में घुस गए थे थाना नेहरू कॉलोनी में इस संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था और पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार इन लोगों ने वहां मारपीट गाली गलौज के साथ-साथ घर में मौजूद महिलाओं से छेड़छाड़ भी की और संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया ।
न्यायालय में चल रहे इस अपराधिक मुकदमे में विधायक गणेश जोशी और सहदेव पुंडीर मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए आरोप तय करने हेतु सुनवाई हुई तथा उन पर चार्ज फ्रेम हो गए दोनों के विरुद्ध अब ट्रायल शुरू होगा ।
तत्कालीन हरीश रावत की कांग्रेस सरकार ने विधायकों से जुड़े इस चर्चित मामले में मुकदमा वापसी कराने हेतु कोशिश भी की थी परंतु न्यायालय ने इस मामले को जनहित का ना मानते हुए मुकदमा वापसी करने से इनकार कर दिया था ।