विशेष

वीडियो:दून के व्यस्त मुख्य बाजारों पलटन बाज़ार, मच्छी बाज़ार आदि बाजारों में मुर्गे आदि ढोने वाले बड़े छोटे ट्रकों की NO, ENTRY में भी धमाचौकड़ी परंतु इनपर कोई कार्यवाही नहीं

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

देहरादून के व्यस्त मुख्य बाजारों विशेषकर पलटन बाज़ार, मच्छी बाज़ार मोती बाज़ार,डिस्पेंसरी रोड आदि में चौपहिया 10 से 12 बड़े ट्रक जो रोज़ाना दूसरे राज्यों से मुर्ग़े आदि लेकर आते हैं तथा छोटे ट्रकों की बाज़ार खुलने के नो एंट्री की समयावधि के बाद भी बेधड़क संचालन इनके कारण बाजारों में जाम तथा भारी अव्यवस्था परंतु इन्हें कोई रोकने वाला नहीं ना ही इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही।

  1.  

मामला इस प्रकार हैं कि देहरादून के व्यस्त मुख्य बाजारों विशेषकर पलटन बाज़ार, मच्छी बाज़ार मोती बाज़ार,डिस्पेंसरी रोड आदि में चौपहिया 10 से 12 बड़े ट्रक जो रोज़ाना दूसरे राज्यों से मुर्ग़े आदि लेकर आते हैं तथा छोटे ट्रकों छोटा हाथी नामक तथा अन्य व्यावसायिक वाहनों का बाज़ार खुलने के बाद भी बेधड़क लगभग दिनभर संचालन किया जा रहा हैं। इन वाहनों के कारण जबरदस्त जाम लगने के कारण दिन में बाजारों में भारी अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती हैं परन्तु बाजार खुलने के बाद भी नो एंट्री की समयावधि बाद भी इन्हें कोई रोकने वाला नहीं हैं ना ही इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही की जाती हैं शायद इसलिये कि जिन दुकानदारों के यहां ये ट्रक वाले मुर्गे आदि लेकर आते और अन्य दुकानदार जिनके यहां माल आता हैं उनकी ऊंची पहुंच के कारण।

इस संवाददाता द्वारा इस जनहित के मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग, डीजीपी उत्तराखंड एवं डीआईजी-एसएसपी देहरादून को इनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु भेज दी हैं कि बाजारों के खुलने के बाद नो एंट्री की समयावधि बाद भी व्यस्त मुख्य बाजारों विशेषकर पलटन बाज़ार, मच्छी बाज़ार मोती बाज़ार,डिस्पेंसरी रोड आदि में चौपहिया बड़े ट्रक जो दूसरे राज्यों से मुर्ग़े आदि लेकर आते हैं तथा छोटे ट्रकों छोटा हाथी नामक तथा अन्य व्यावसायिक वाहनों की बाजारों के खुलने के बाद उनके संचालन पर व्यापक जनहित में रोक लगाने की कृपा करें तथा इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के आदेश पारित करने की कृपा करें ।