एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग

विशेष: मुख्यमंत्री का हाथ बहनों के साथ रक्षाबन्धन पर दिया तोहफा

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्षाबन्धन के अवसर पर प्रत्येक आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्तीयों के खाते में 1-1 हजार रूपए की सम्मान राशि दिये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि आज रक्षाबंधन के अवसर पर कोरोना वायरस के कारण हम इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं ओर सामूहिक रूप से अपने त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं ऐसे में हमारी हजारों आगनबाड़ी बहने, आशा बहने फ्रंट लाइन में रह करके और कोरोना से बचने के लिए और बचाने के लिए अपने आप को जोखिम में डालकर इस काम को कर रही बहनें है ओर कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर भी विगत वर्षों तक बड़ी संख्या में हमारी बहनें रक्षासूत्र बांधने आती थी और अपना आशीर्वाद व अपनी शुभकामनाएं मुझे प्रदान करती थी, परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण परिस्थितियां बदली हुई है परंतु सैकड़ों बहनों की राखियां मुझ तक पहुंची है, यह निश्चित रूप से बहनों का आशीर्वाद राखियों के साथ मुझे प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी बहनों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं और इस अवसर पर उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं साथ ही महिलाओं की सुविधा के लिये रक्षाबंधन के अवसर पर उन्हें उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध होगी ।