एक्सक्लूसिव

चीन के इशारे पर नेपाल बॉर्डर पर बढ़ा रहा अपने सैनिकों की संख्या

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

नेपाल ने भारतीय सीमा के पास बनाया बॉर्डर आउट पोस्ट, रविवार को हुआ उद्घाटन ।

चीन के इशारे पर अब नेपाल भारतीय बॉर्डर पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है. नेपाल ने दार्चुला जिले के महाकाली नगर पालिका -9 की सीमा पर स्थित दत्तू में सशस्त्र पुलिस बल की एक बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) स्थापित की है ।

पिछले कुछ समय से भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद को लेकर संबंध कुछ सही नहीं चल रहे हैं । इसी कड़ी में जहां नेपाल ने पहले भारतीय इलाकों को अपने नक्शे में शामिल कर लिया था, तो अब सीमा पर लगातार सैनिकों की संख्या बढ़ाने में जुट गया है, चीन के इशारे पर भारतीय क्षेत्रों कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को अपने नक्शे में शामिल करने वाले पड़ोसी देश ने उत्तराखंड के साथ लगती सीमा पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाने के लिए रविवार को एक और बॉर्डर आउट पोस्ट का निर्माण किया। नेपाली न्यूज वेबसाइट कांतिपुर की खबर के मुताबिक, नेपाल ने दार्चुला जिले के महाकाली नगर पालिका -9 की सीमा पर स्थित दत्तू में सशस्त्र पुलिस बल की एक बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) स्थापित की है, सशस्त्र पुलिस के उप महानिरीक्षक हरिशंकर बुधाथोकी ने रविवार को बीओपी का उद्घाटन किया साथ ही शुक्रवार को ही दार्चुला में ही सशस्त्र पुलिस बल के एक बेस का निर्माण भी शुरू किया गया है । भारत के साथ सीमा विवाद बढ़ने के बाद से नेपाल इस सीमा पर चार बीओपी स्थापित कर चुका है, इससे पहले लेकम गाउंपालिक-3, लाली, मालिकार्जुन गाउंपालिका-7 जिलजिवी और ब्यास गाउंपालिका-2 में बीएपी की स्थापना की जा चुकी है । इसके अलावा इस सीमा के नजदीक चीनी सैनिकों की हलचल भी देखी जा चुकी है ।