एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव : MDDA के सौजन्य से 10 फिट की गली में कॉम्प्लेक्स के अवैध निर्माण पर MDDA सचिव को नोटिस

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सौजन्य से 10 फिट की गली में कॉम्प्लेक्स के अवैध निर्माण पर मानवाधिकार आयोग की डबल बैंच ने MDDA सचिव को नोटिस भेज मांगा जवाब क्योंकि 10 फुट की गली में अवैध रूप से एमडीडीए की मिलीभगत से सौजन्य से 4 मंजिले कॉम्प्लेक्स/भवन का निर्माण आखिर कर कैसे दिया गया।

समस्त मामला यह हैं कि जिला देहरादून के कांवली रोड क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड स्वर्गीय श्री नित्यानंद स्वामी के आवास को जाने वाली सड़क से अगली ट्रांसफार्मर के सामने वाली गली में प्रवीन कुमार अग्रवाल नामक व्यक्ति ने एमडीडीए के अधिकारियों की मिलीभगत से कॉम्प्लेक्स/भवन के अगल-बगल,पीछे बिना सेटबैक छोड़े लगभग 10 फुट की गली में स्टिल-पार्किंग सहित 4 मंजिल कॉम्प्लेक्स/भवन का निर्माण कर दिया हैं और यह भवन/कॉम्पलेक्स शहर के बीचो बीच आबादी में स्थित है ओर अगर कभी कोई आग लगने संबंधी या अन्य कोई दुर्घटना होती हैं तो अगल बगल में रहने वाले लोगों की जान पर बन आएगी
साथ मुख्यतः बात यह हैं कि ये एक बहुत ही गंभीर मामला हैं क्योंकि लगभग 10 फुट की गली में बिना सेटबैक छोड़े एमडीडीए ने इस 4 मंजिल कॉम्प्लेक्स/भवन का नक्शा कैसे पास कर दिया एमडीडीए के उच्च अधिकारियों को इस अवैध निर्माण के बारें में पता ना हो ऐसा नही हो सकता भवन स्वामी ओर एमडीडीए के अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध निर्माण कर दिया गया जिस कारण लोगो की जान पर भी बन आ सकती हैं।


इस संवाददाता द्वारा इस अत्यन्त ही जनहित राज्यहित के मामलें में मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि जनहित में उपरोक्त मामले में कार्यवाही करने की कृपा करें साथ ही पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवाने की कृपा करें कि किन अधिकारियों की मिलीभगत से 10 फुट की गली में 4 मंजिला अवैध कंपलेक्स का निर्माण कर दिया गया।


मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की सुनवाई तत्काल डबल बैंच में की गई ओर जस्टिस अखिलेश चंद्र शर्मा तथा सदस्य राम सिंह मीना द्वारा एमडीडीए सचिव देहरादून को कार्यवाही हेतु निर्देश जारी कर मामलें में अपनी आख्या सुनवाई की अगली तिथि से पूर्व आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया ।