एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव:देहरादून के थाना पटेलनगर के अंतर्गत निरंजपुर अंग्रेजी ठेके में सोशल डिस्टेंस उल्लंघन मामलें में डीआईजी/एसएसपी को कार्यवाही हेतु आदेश

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रशासन का सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरा जोर परन्तु लॉकडाउन में निरंजनपुर मंडी चौक के पास शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लोगों की जान खतरे में परन्तु ज़िम्मेदार थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा लापरवाही बरतते हुए कोई कार्यवाही नही ।

सम्पूर्ण मामला यह हैं कि पटेल नगर देहरादून निरंजनपुर मंडी चौक के पास स्थित शराब की दुकान पर शराब लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही थी परंतु भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी प्रशासन ने संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरा जोर लगा रखा है परंतु इस शराब के ठेके पर सोशल डिस्पेंसिंग की स्पष्ट रूप से अनदेखी की जा रही है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है ।
इस संवाददाता द्वारा अत्यंत गंभीर और आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़े इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में की गई और निवेदन किया गया कि इस तरह किए जा रहे सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के कारण लोगों की जान पर खतरा तो रहता ही है परंतु इनकी वजह से उन डॉक्टर्स पुलिस अधिकारीयों कर्मचारीयों तथा सफाई कर्मचारी जो अपनी जान पर खेलकर कोरोना वॉरियर्स का कार्य कर रहे हैं उनकी भी जान खतरे में पड़ी रहती है,इस सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में स्पष्ट रूप से क्षेत्र के थाना पटेल नगर देहरादून के थाना प्रभारी की जिम्मेदारी है क्योंकि शराब के ठेके पर स्पष्ट रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है परंतु कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इसलिए जनहित न्यायहित में तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें ।

आयोग में इस मामलें की सुनवाई डबल बैंच द्वारा की गयी तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के डीआइजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस अत्यंत ही गंभीर मामले में कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया ।
इस संवाददाता द्वारा भी आयोग द्वारा पारित आदेशों के पश्चात इस अत्यंत जनहित के गंभीर मामले में सूचना के अधिकार अंतर्गत एवं अन्य प्रकार से इस मामले को फॉलोअप किया जाएगा कि मामले में क्या कार्रवाई की गई क्योंकि मामला स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है ।