एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव:थाना नेहरुकालोनी की सक्रियता से कार चोरी का 7 घंटे में ख़ुलासा

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

थाना नेहरुकालोनी ने अपनी सक्रियता से 7 घंटे के अंदर चोरी गई ओमनी मारुति कार की बरामदगी सहित मामलें का किया खुलासा ।
सम्पूर्ण मामला इस प्रकार हैं कि दिनांक 3/11/ 2020 को चरित्र डिमरी पुत्र जगदीश चन्द्र निवासी लॉर्ड कृष्णा अपार्टमेंट केदारपुरम थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज करवाई कि मेरी मारुति ओमनी कार संख्या यूके 11c fca0 293 जो राजीव नगर एमडीडीए कॉलोनी के पास खड़ी थी को अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 3/11/ 2020 की रात्रि में चोरी कर लिया है । शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर तुरंत थाने में मुकदमा अपराध संख्या 364/ 20 धारा 379 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी धनीराम पुरोहित के सुपुर्द कर दी गई।
वाहन चोरी के मामलें को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज / सुरागरसी कर दिनांक 4/11/ 2020 की रात्रि /सुबह अभियुक्त अकील पुत्र मुशर्रफ निवासी संजय कॉलोनी इंदर रोड थाना रायपुर जनपद देहरादून को राजीव नगर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी को वाहन बरामद कर लिया गया तथा अभियोग में धारा 411 की बढ़ोतरी गई अभियुक्त को आज दिनांक 4/11 /2020 को कोर्ट में पेश किया गया ।

इस मामलें में थाना नेहरुकालोनी पुलिस की टीम जिसमें राज विक्रम सिंह SSI नेहरू कॉलोनी एसआई धनीराम पुरोहित चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी कांस्टेबल दीप प्रकाश औऱ कांस्टेबल सुरेंदर की उपलब्धि यह हैं कि इनके द्वारा उपरोक्त चोरी गयी कार नंबर11ca0293 वाहन को केवल 7 घंटे के अंदर बरामद किया गया ।