एक्सक्लूसिव

आयोग ने प्रमुख सचिव गृह को कोरोना के मद्देनजर उत्तराखंड के रैनबसेरों में बिस्तरों की उचित सफ़ाई व्यवस्था हेतु कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

कड़ाके की जानलेवा ठंड में जो गरीब बेसहारा,अनाथ लोग रैनबसेरों में रहते हैं कोरोना संक्रमण की वजह से उनकों बीमारी से बचाने हेतु जनहित में उनके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले बिस्तर कंबलों आदि की रोजाना उचित प्रकार से सफ़ाई आदि के संबंध कार्यवाही हेतु मानवाधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव गृह उत्तराखंड शासन को निर्देश जारी ।
वर्तमान समय में समस्त उत्तराखंड राज्य में कड़ाके की जानलेवा ठंड पड़ रही है जिस कारण गरीब बेसहारा अनाथ लोगों की जान पर बन आई है तथा इस समय रैन बसेरे ही इन लोगों का सहारा है इन रेनबसेरों में जो बिस्तर कंबल आदि इनके लिए उपलब्ध हैं उनकी रोजाना अच्छी तरह से साफ सफाई होनी चाहिए क्योंकि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण बहुत ही जोरो से फैल रहा है जिस कारण कई मौतें भी हो गई है क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित रैन बसेरे में आ जाए और उसके द्वारा बिस्तर इस्तेमाल करने के बाद वही बिस्तर दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल कर ले जिस कारण कोरोना संक्रमण उसको भी चपेट में ले सकता है ।
इस संवाददाता द्वारा उपरोक्त अत्यन्त ही जनहित के मामलें में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि समस्त उत्तराखंड में संचालित होने वाले रैन बसेरों के संबंध में जनहित न्यायहित में निर्देश जारी कर कार्यवाही करने की कृपा करें।
आयोग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की तत्काल सुनवाई करते हुए जस्टिस अखिलेश चंद्र शर्मा तथा सदस्य राम सिंह मीणा द्वारा प्रमुख सचिव गृह उत्तराखंड शासन को कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किये गये ।