विशेष

आज ऋषिकेश में विधान सभा अध्यक्ष के जुलूस में भाजपाईयों ने लगाए नारे कि हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, प्रेमचन्द अग्रवाल जैसा हो।

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

जोश में यह क्या बोल गए भाजपा कार्यकर्ता, हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो प्रेमचन्द अग्रवाल जैसा हो

ऋषिकेश : बीते दिनों उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उठी अफवाहों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत खारिज कर चुके हैं। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता हैं कि मानते नहीं। बात है उस वक्त की जब गैरसैंण को ग्रीष्म कालीन राजधानी बनाए जाने की खुशी में ऋषिकेश में विधानसभा सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान नगर में रैली निकाली गई। ढोल की थाप पर खुशी से झूमते नाचते कार्यकर्ता प्रेमचंद अग्रवाल व भाजपा के जयकारे भी लगा रहे थे। जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने “हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, प्रेमचंद अग्रवाल जैसा हो कि नारे भी खूब लगाए। भले ही कार्यकर्ताओं ने अति उत्साह में ये नारे लगाए हों पर…..। वहीं इन नारों पर प्रेमचन्द अग्रवाल भी खूब मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। दरअसल ऋषिकेश ने आयोजित इस कार्यक्रम से प्रेमचंद अग्रवाल अपने समर्थकों के जरिये जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। यही वजह है कि डोईवाला व देहरादून में मुख्यमंत्री के अभिनंदन कार्यक्रम के समानांतर उन्होंने भी ऋषिकेश में अपना अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करवाया। बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल गईं कि राज्य में सीएम बदले जा रहे हैं, इन अफवाहों पर विराम लगाने के लिए तब मुख्यमंत्री को खुद सामने आना पड़ा था।