विशेष

लगातार हो रही तेज बारिश से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैण्ड स्लाइडिंग होने पर तीर्थयात्रियों को रोका गया

विगत रात्रि से लगातार हो रही तेज बारिश से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान डाबरकोट के पास लगातार लैण्ड स्लाइडिंग हो रही है, सुरक्षा के दृष्टिगत आज 31.05.2023 को फिलहाल यमुनोत्री धाम आने-जाने वाले यातायात को रोक दिया गया है, तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रुकवाया गया है।

लगातार बारिश के कारण जनपद उत्तरकाशी में डाबरकोट के अलावा अन्य स्थानों ( किसाला, धरासू बैण्ड, बन्दरकोट आदि) पर भी बीच-बीच में लैण्ड स्लाइडिंग हो रही है।

 

सभी तीर्थ यात्रियों से अनुरोध है कि खराब मौसम/बारिश में यात्रा न करें, अनावश्यक जोखिम से बचें, मौसम का अपडेट लेकर ही यात्रा करें।

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा भी श्रद्धालुओं हेतु संदेश जारी किया गया है कि अभी चारधाम यात्रा अक्टूबर-नवम्बर तक जारी रहेगी, यात्रा करने में जल्दबाजी न करें, बरसात के सीजन के बाद यात्रा के लिए मौसम अनुकूल हो जाता है, आप उस समय भी अपनी यात्रा प्लान कर सकते हैं।  

उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन आपकी सेवा में चौबीस घण्टे तत्पर है। किसी भी सहायता हेतु हमें चारधाम हेल्पलाइन नम्बर 7455939993/112 पर कॉल करें।