एक्सक्लूसिव

वीडियों: कुम्भ मेले में नियुक्त डॉक्टर पीके मेहता धार्मिक कुम्भ क्षेत्र ड्राई एरिया में खुलेआम ड्यूटी पर पीके मस्त

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड हरिद्वार में महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु सरकार व प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी हैं। परन्तु कुछ अत्यन्त ही जिम्मेदार लोग इस आयोजन व लोगों की सुरक्षा पर पलीता लगा रहे हैं। मेला प्रशासन के लिए कुंभ मेले को संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती है।
कुंभ मेला क्षेत्र में लोगों के लिए बनाए गए बेस हॉस्पिटल पावन धाम में तैनात एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें डॉक्टर साहब शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा हैं।

वीडियों:

धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेला शुरू हो गया है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा में स्नान और संत महात्माओं के दर्शन को पहुँच रहे हैं और बहुत ही शर्मनाक कि इस धार्मिक कुम्भ क्षेत्र में लोगों के ईलाज हेतु बनाए गए अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ही ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में मस्त हैं तो इतने नशे में ही क्या लोगो का स्वास्थ्य ठीक करेगा।
इस मामले पर कुंभ मेले के स्वास्थ्य मेला अधिकारी अर्जुन सिंह सेंगर का कहना है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जिसमें कुंभ मेले के लिए बनाए गए बेस हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर पीके मेहता शराब के नशे में दिखाई दे रहे हैं इसका हमारे द्वारा संज्ञान लिया गया है और इस मामले की जाँच के बाद प्रकरण में कार्यवाही की जाएगी।
आखिर सवाल यह हैं कि कुंभ स्वास्थ्य मेला अधिकारी कह रहे हैं कि इस मामलें में जांच के बाद डॉक्टर पर कार्यवाही की जाएगी चलो मान लेते हैं कि डॉक्टर पर तो कार्यवाही हो जाएगी परन्तु हरिद्वार का धार्मिक कुम्भ क्षेत्र जोकि ड्राई एरिया भी हैं और यहाँ शराब बेचना पीना आदि सब प्रतिबंधित हैं और अस्पताल में ड्यूटी पर डॉक्टर खुलेआम शराब पीकर मस्त हैं तो इसमें किसकी जांच और जिम्मेदारी तय की जाएगी ओर कार्यवाही की जाएगी।