ब्रेकिंग

शातिर गैंग को 7 चोरी के दुपहिया वाहनों व चोरी के मोबाइल के साथ दून पुलिस ने दबोचा

*चोरी और सीनाजोरी पर लगाम लगाना बेहद जरूरी: अजय सिंह एसएसपी देहरादून*

*शातिर वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस के गिरफ्त में*

*शहर के अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करने वाले 03 शातिर चोरो को कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*

*अभियुक्तो के कब्जे से कुल 07 दुपहिया वाहन (04 मोटर साईकिल व 03 स्कूटी) व एक अदद चोरी का मोबाइल फोन बरामद*

 *कोतवाली पटेलनगर* 

 *घटना का विवरण* :- 

दिनांक 13.10.2023 को वादी दीपक कुमार पुत्र धर्मवीर सिह निवासी गाँव किशनपुरा, थाना गंगोह जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश ने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपनी मोटर साईकिल सं0-HR71G-1221 स्पलेण्डर रंग काला ट्राँसपोर्टनगर से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली पटेलनगर पर प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, जिस पर तत्काल संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।

वाहन चोरी की घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभि0 1- मिन्टु कुमार 2- रामकरण 3- विकास कुमार को चोरी की गई मोटर साईकिल सं0-HR71G-1221 स्पलेण्डर व चोरी के एक मोबाइल फ़ोन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि हम सभी नशे के आदि है तथा हमारे द्वारा नशे में देहरादून में विभिन्न स्थानों से 06 अन्य दुपहिया वाहन भी चोरी किये है। जिन्हें हमनें चन्द्रमणी मे आर्मी ग्राउण्ड के पास झाडियों मे छुपा कर रखा है। 

अभियुक्त गणो की निशानदेही पर पुलिस द्वारा 03 मोटर साईकिल व 03 स्कूटीयों सहित 06 दो पहिया वाहनों को उक्त स्थान से बरामद किया गया। जिनमे से 01 मोटर साईकिल सं0-UK 07 DL 5516 व मोबाइल फ़ोन के सम्बन्ध में तीनो ने बताया कि यह मोटर साईकिल और फ़ोन हमने 2-3 दिन पहले की पण्डितवाडी क्षेत्र से एक घर के आंगन से चोरी किया था, और इसके अलावा 03 स्कूटी व 02 मोटर साईकिल के सम्बन्ध मे हमे याद नही है कि यह हमने कहाँ से चोरी की है, इस सम्बन्ध मे जनपद के सभी थानो से जानकारी की जा रही है। बरामद सभी मोटर साईकिलो को कब्जे पुलिस लिया गया, गिरफ्तार अभियुक्त गणो को आज समय से न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।  

 *नाम पता अभियुक्त गण-* 

1- मिंटू कुमार पुत्र बच्चू साहनी निवासी मननपुर थाना रुमी सैदपुर, जिला सीतामढी बिहार, उम्र 20 वर्ष। 

2- रामकरण कुमार पुत्र विजय साहनी निवासी मननपुर थाना रुमी सैदपुर, जिला सीतामढी, बिहार, उम्र 19 वर्ष।

3- विकास कुमार पुत्र पुकार साहनी निवासी गांव कटरा धनोढ थाना कटरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र 19 वर्ष हाल पता अफसर कालोनी चन्द्रबनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून।

 *बरामदगी माल -*

1-मोटर साईकिल सं0-HR71G-1221 (स्पलेण्डर रंग काला) 

2- मोटर साईकिल सं0- UK 07 DL 5516 (होण्डा साईन) 

3-मोटर साईकिल हीरो स्पैलेण्डर प्लस रंग काला इंजन नं0 HA 10 EJEHG34244 व चैसिस नं0 MBL HA 10 AM EHG 63540 

4- मोटर साईकिल हीरो स्पैण्डर रंग काला, बिना नम्बर प्लेट, इंजन नं0 05H15M14151 व चैसिस नं0 05H16C15812

5- स्कूटी Activa रंग सफेद सं0-UK 07 BG 5003 

6- स्कूटी Activa रंग सफेद सं0-UK 07 AH 8775 

7- स्कूटी हीरो ड्यूट रंग ग्रे सं0 UK 07 DC 0655 

8- 01 अदद मोबाइल फोन OPPO कम्पनी 

*पुलिस टीम-* 

1- उ0नि0 संजीत कुमार, चौकी प्रभारी ISBT 

2- उ0नि0 सुनील कुमार

3- कानि0 विनोद बचकोटी 

4- कानि0 सूरज सिह राणा 

5- कानि0 सन्दीप कुमार 

6- कानि0 हितेश कुमार

7- कानि0 आबिद अली