अपराध

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स/एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा बरामद की गयी आधा किलो से ऊपर अवैध चरस 1गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स/एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा बरामद की गयी 502 ग्राम अवैध चरस (फुटकर कीमत करीब 50 हजार ) , 01अभियुक्त गिरफ्तार।

उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु एसटीएफ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 05-09-2021 को 502 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा राज्य के युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स (ADTF) का गठन किया गया है। जिसके द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की धड़पकड़/गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में हरिद्वार जिले में नियुक्त ADTF टीम द्वारा नजीबाबाद रोड पर वन विभाग चौकी के पास तिरछा पुल , पर चैकिग करते हुए अभियुक्त अवतार सिंह पुत्र हरिराम निवासी शिखा मल्ला थाना सुल्तानपुर लोधी जिला कपूरथला पंजाब हाल निवासी C/O सुभाष आहूजा न्यू रामनगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 39 वर्ष को 502 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मोटरसाइकिल से उक्त नाजायज स्मैक तस्करी कर रहा था । ADTF टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध थाना श्यामपुर हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या PB 09 T 2737 को सीज कर दिया है ।
पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह मुनाफे के लिए यह चरस बेचने का काम करता है। और धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था।

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स प्रभारी अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की गयी है कि वे नशे से दूर रहें । किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें । नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें । नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।
संपर्क: 0135-2656202

गिरफ्तार अभियुक्त- अवतार सिंह पुत्र हरिराम निवासी शिखा मल्ला थाना सुल्तानपुर लोधी जिला कपूरथला पंजाब हाल निवासी C/O सुभाष आहूजा न्यू रामनगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र- 39 वर्ष

बरामदगी का विवरण –
1- 502 ग्राम अवैध चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 50 हजार)
2- एक मोटरसाइकिल संख्या PB 09 T 2737

गिरफ्तारी एडीटीफ एसटीएफ पुलिस टीमः-
01- उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज
02- हे0 का0 (प्रो) बाबू खान
03- हे0 का0 प्रताप दत्त