एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड एसटीएफ के अंतर्गत कार्यरत साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा की गई कार्यवाहियों का आज 13 मई का बुलेटिन

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज दिनांक 13 मई 2021, संध्या5 pm की साइबर बुलेटिन CYBER BULLETIN :
1- हीरामनी निवासी रेसकोर्स थाना नेहरु कालोनी देहरादून द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होने OLX पर आल्टो गाड़ी का विज्ञापन देखा तथा उक्त गाड़ी को खरीदने हेतु विज्ञापन पर दिये गये नम्बर पर सम्पर्क किया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा स्वयं को भारतीय सेना मे कार्यरत होना बताया गया।  गाड़ी का सौदा तय होने पर संदिग्ध द्वारा कोरियर चार्ज, बीमा एवं अन्य टैक्स के रुप मे कुल 61,000/- (इकसठ हजार) रुपये धोखाधडी से शिकायतकर्ता से प्राप्त कर ठगी की गयी ।  उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन से उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह और हेड का0 प्रकाश सागर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बंधित बैंक नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता के 20,025/- (बीस हजार पच्चीस) रुपये की धनराशि वापस करायी गई । संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
2- रोहन दिवाकर निवासी रेसकोर्स थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होने नौकरी हेतु अपना बायोडाटा ऑनलाईन अपलोड किया गया था, अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर स्वयं को DTS Solution से बताते हुये नौकरी हेतु चयनित होने की बात कही गयी तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने हेतु कहा गया । शिकायतकर्ता द्वारा उनकी बातो के झांसे मे आकर 49852/-(उनपचास हजार आठ सौ बावन) रुपये धोखे से जमा किये गये गये ।  प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
3- चकराता जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साथ ही उक्त फर्जी आईडी में उनके परिवार के सदस्यो के फोटो डालकर अश्लील एवं अभद्र टिप्पणी कर रहे है, उक्त फेसबुक आईडी पर अन्य कई लोगो के भी फोटो पर प्रकाशित है जिसमें अश्लील तथा अभद्र टिप्पणी लिखी है ।  प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
साईबर सुरक्षा टिप्स-
कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।
KYC अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें । 
ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें जिसे आप नहीं जानते हैं।
कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।
किसी भी अन्जान व्यक्ति/महिला से फेसबुक या किसी भी सोशल साइट पर दोस्ती का प्रस्ताव स्वीकार न करें ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- [email protected]
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand