एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड एसटीएफ का साईबर क्राईम बुलेटिन दवाओं का होलसेलर बताते हुए की गयी धोखाधड़ी में अभियोग पंजीकृत

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज दिनांक 07 मई 2021, संध्या 5 pm की साइबर बुलेटिन CYBER BULLETIN :
1- राहुल भगत निवासी सरस्वती विहार थाना नेहरु काँलोनी देहरादून द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन व व्हट्सप के माध्यम से सम्पर्क किया गया, जिसमें उसने स्वंय को दवाईयों का होलसेलर होना बताया जिस पर विश्वास करते हुए शिकायतकर्ता द्वारा दवाईयां मंगाने हेतु उसके बताये खाते में विभिन्न तिथियो में कुल 51000/- (इक्यावन हजार) रुपये डाल दिये गये, इसके उपरान्त शिकायकर्ता द्वारा जानकारी की गयी तो उसे अपने साथ हुयी धोखाधड़ी का पता चला । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
2 – अनुपम नौटियाल निवासी नथुवावाला थाना रायपुर देहरादून द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर उनको अपना परिचित बताते हुये, उनके खाते मे ऑनलाईन पैसे जमा कराने की बात कही गयी । उक्त पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा भेजी गयी रिक्वेस्ट को स्वीकार किया गया जिस कारण उनके खाते से 69,000/- (उनहत्तर हजार) रुपये की निकासी कर धोखाधड़ी की गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
3 – संतोष पुत्र बाबूराम निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश देहरादून द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया उन्होने फोन-पे से अपने पिताजी को पैसे भेजे गये थे जो उनके खाते मे नही पहुचें किन्तु मेरे खाते से उक्त धनराशि कट गयी। इसके उपरान्त शिकायतकर्ता द्वारा गूगल से PNB Bank का कस्टमर केयर नम्बर तलाश किया गया । उक्त नम्बर पर कॉल किया गया तो उसके द्वारा स्वयं को PNB कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुये शिकायतकर्ता की धनराशि वापस करने की प्रक्रिया के दौरान डेबिट कार्ड नम्बर एंव OTP प्राप्त कर उनके खाते से विभिन्न किस्तो मे कुल 1,01,653/- (एस लाख एक हजार छः सौ त्रेपन) रुपये की धनराशि निकाल ली गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है
4- संदीप वर्मा निवासी पण्डितवाड़ी थाना प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हे अज्ञात नम्बर द्वारा कॉल कर स्वयं को भारतीय सेना मे कार्यरत होना बताते हुये मेरे गुड़गांव स्थित फ्लैट को किराये पर लेने की बात कही गयी। किराये की बात तय होने पर उसके द्वारा दो माह का किराय एडवांस देने की बात कही गयी जिस हेतु खाते का विवरण मांगा गया। साईबर अपराधी द्वारा अपनी बातो के झांसे में लेकर एडवांस किराया भुगतान करने के नाम पर शिकायतकर्ता से कुल 1,40,000/-  (एक लाख चारीस हजार) रुपये विभिन्न खातो में स्थानान्तरित करवा कर धोखाधड़ी की गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकी कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।


उत्तराखंड एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह द्वारा जारी साईबर सुरक्षा टिप्स।
A- कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंकिग डिटेल्स फोन व वाट्सअप कॉल पर किसी से भी साझा न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।
B- कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।
C- ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
D- किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें जिसे आप नहीं जानते हैं।
E- KYC अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें । 
F- किसी भी प्रकार के अन्जान लिंक पर क्लिक न करें ।
G- हो सकती है आपको बाधा, न करें अपनी निजि जानकारी साँझा”।
साथ ही किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- [email protected]