एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड: एसटीएफ देहरादून द्वारा विगत 05 माह में त्वरित कार्यवाही कर लगभग रु 91 लाख की धनराशि साईबर ठगों से बचायी

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड: स्पेशल टास्क फोर्स, देहरादून द्वारा विगत 05 माह में साईबर वित्तीय हेल्पलाईन-155260 के माध्यम से प्राप्त 2832 शिकायतों में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा तत्काल कार्यवाही कर कुल रु0 90,59,258/- (नब्बे लाख उनसठ हजार दो सौ अठावन रुपये) की धनराशि साईबर ठगों से बचायी गयी।

वित्तीय साइबर मामलों में पीड़ित को त्वरित राहत दिलाने के उद्देश्य से विगत 05 माह पूर्व ई-सुरक्षा चक्र साईबर वित्तीय हेल्पलाइन-155260 का संचालन एसटीएफ के अन्तर्गत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में किया गया । साइबर वित्तीय हेल्पलाइन के द्वारा लगातार 24 घण्टे सक्रिय रहकर साइबर ठगी के पीडित व्यक्तियों की करोड़ो रुपये की धनराशि वापस कराने में अहम भूमिका निभायी जा रही है । इसी क्रम में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर संचालित साइबर हैल्पलाइन द्वारा विगत 05 माह में साईबर वित्तीय हेल्पलाईन नम्बर-155260 के माध्यम से प्राप्त 2832 शिकायतों में तत्काल कार्यवाही कर कुल रु0 90,59,258/- (नब्बे लाख उनसठ हजार दो सौ अठावन रुपये) की धनराशि साईबर ठगों से बचायी गयी है एंव 155260 कंट्रोल रुम के द्वारा कुल 77 प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं।

अपील

एसएसपी स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड अजय सिंह द्वारा आमजनता से अपील की गई है कि साईबर वित्तीय हेल्पलाइन (155260) पर साईबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल पूर्ण सूचना अंकित करायें । सूचना विलम्ब से देने पर साईबर अपराधियों द्वारा धन निकालने के उपरान्त पैसा वापस होने की सम्भांवना बहुत कम होती है ।