विशेष

उत्तराखंड: वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी गंगा जोशी का निधन

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आंदोलनकारी जामेश्वरी कोठारी के निधन के एक दिन बाद आज इन्दिरा कालोनी,चुक्खुवाला देहरादून निवासी वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी गंगा जोशी (78) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
स्व गंगा जोशी जी का पिछले कुछ से हल्द्वानी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था,कल देर सायं अचानक सांस रुकने के कारण उनका देहांत हो गया।
आपको याद दिलाते चले कि अभी एक दिन पूर्व ही राज्य आन्दोलन में उनकी परम सहयोगी रही जामेश्वरी कोठारी का भी 78 वर्ष मै निधन हुआ।
सुशीला बलूनी के नेतृत्व में श्रीमती गंगा जोशी हमेशा उनके साथ कदम से कदम मिलाकार चली और सख्त मिजाज और नियम क़ी कठोर उनकी विशेष पहचान थी। सुशीला बलूनी ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि बहन गंगा ने राज्य आन्दोलन मै जो जिम्मेदारियां मिली वह बखूबी निभाई। प्रदीप कुकरेती ने बताया कि जिस प्रकार पूर्व विधायक स्व रणजीत सिंह वर्मा जी जब ताला बन्दी व रेल रोको जैसे बड़े कार्यो क़ी जिम्मेदारी देते थे तो यहां सभी मातृ शक्ति सुशीला बलूनी क़ी अगुवाई में प्रातः 04-30 बजे ही मोर्चा सभालने निकल पड़ते थे। आज धीरे धीरे हमारे राज्य आंदोलनकारी दुनिया से विदा हो रहे है परन्तु कई मातृ शक्ति उस संघर्ष करने के 19-वर्ष बाद भी अपनी पहचान के लिए जिला प्रशासन व चिन्हीकरण कमेटी के चक्कर काटने को मजबूर है दो दुःखद है।
आज उनके निधन पर राज्य आंदोलनकारी मंच व क्षेत्र वासियों ने शोक संवेदना व्यक्त क़ी।
इसमे मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी, केशव उनियाल, कलम सिंह गुंसाई, प्रदीप कुकरेती, सतेन्द्र भण्डारी, नवनीत गुंसाई, रामलाल खंडूड़ी, जगमोहन रावत, जबर सिंह पावेल, राकेश भट्ट, प्रवीण गुंसाई, मनमोहन लखेड़ा , चन्द्र किरण राणा, जमोत्री मिश्रा, गीता नेगी, विद्या मुन्डेपी, मुन्नी चमोली आदि प्रमुख रूप से रही।