विशेष

उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार पहुँचे हजारों कांवड़ियों को बॉर्डर से वापिस किया

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड: पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि कांवड़ मेला प्रतिबंधित होने के बावजूद सड़क एवं ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे कांवड़ यात्रियों को जनपद सीमा, शटल बस और ट्रेनों में बैठाकर वापस भेजा जा रहा है। दिनांक 27 जुलाई 2021 तक हरिद्वार पुलिस ने नारसन, भगवानपुर और खानुपुर बॉर्डर से लगभग 1174 दुपहिया वाहन, 3473 छोटे वाहन और 136 बड़े वाहनों सहित कुल 3635 कांवड़ियों को वापस उनके गन्तव्यों को वापस भेजा गया है। इसके साथ ही ट्रेनों से आए कुल 316 कांवड़ यात्रियों को शटल बस व ट्रेनों के माध्यम से उनके गन्तव्यों को वापस भेजा गया है।