ब्रेकिंग

उत्तराखंड: पुलिस की गिरफ्त में आया नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला शातिर अपराधी

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला शातिर अपराधी आया चमोली पुलिस की गिरफ्त में

दिनांक 30-05-2022 को वादी अखिलेश कुमार पुत्र स्व.सन्त लाल निवासी गौचर थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी कि उसके परिचित हरीश पंचवाल पुत्र मोहन लाल निवासी धुडसाल नगरासू जिला रुद्रप्रयाग ने स्वयं को कई सीनियर अधिकारियों और नेताओं का परिचित बताकर जिला सूचना अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर वादी से 10,00000/- रुपये ले लिये तथा रुपये वापस नहीं कर रहा है और ना ही फोन उठा रहा है। घटना की गम्भीरता का स्वयं संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग को तत्काल मुकदमा कायम कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के नेतृत्व में कुशल पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। आदेश के अनुपालन में कोतवाली कर्णप्रयाग पर वादी की तहरीर के आधार पर हरीश पंचवाल उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 30/05/2022 को *मु०अ०सं०-31/2022 धारा 420/504 / 506 भादवि बनाम हरीश पंचवाल पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलांस शाखा द्वारा निकाली गई लोकेशन के आधार पर हरीश पंचवाल को जनपद अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया, जिसे आज दिनांक 31.5.2022 को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*MODUS OPERANDI*- धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त के द्वारा बड़े-बड़े नेताओं व कई सीनियर अधिकारियों से जान पहचान होने का झांसा देकर जिला सूचना अधिकारी जिला उद्यानअधिकारी बाल विकास अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, के पदों पर नौकरी दिलाने के बहाने कई लोगों के लाखों की ठगी की गई है। अभियुक्त के द्वारा महिला ग्राम विकास उद्योग संस्था के नाम पर एक एनजीओ भी संचालित किया जा रहा है। लोगों को अपने झांसे में लाने के लिए अभियुक्त के द्वारा मँहंगी लक्जरी गाड़ियों का उपयोग किया जाता था जिससे लोगों पर अपना रौब दिखा सके।

*आपराधिक इतिहासः-*
अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में धोखाधड़ी एवं एनआई एक्ट के मुकदमे भी दर्ज हैं-
1- मु. अ.संख्या 206/2021 धारा 420/467/468/471 आईपीसी थाना नेहरु कालोनी देहरादून।
2- परिवाद संख्या 28/18 धारा 138 एऩआई एक्ट कर्णप्रयाग।

*अभियुक्त का नाम-पता*-
हरीश पंचवाल पुत्र मोहन लाल निवासी धुड़साल नगरासू जिला रुद्रप्रयाग।

*पुलिस टीम*

1- अमित कुमार क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग।
2- राकेश कुमार गुसांई प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग।
3- एसएसआई देवेन्द्र कुमार पन्त।
4- 130 उ.नि. वैभव गुप्ता कोतवाली कर्णप्रयाग ।
5- का. 159 ना. पु. मुकेश राणा कोतवाली कर्णप्रयाग ।
6- कानि. विपिन एसओजी पुलिस कार्यालय गोपेश्वर ।