एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड आबकारी सचिव सचिन कुर्वे ने जिला आबकारी अधिकारी को किया निलंबित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड:आबकारी विभाग के सचिव सचिन कुर्वे द्वारा जिला उत्तरकाशी की आबकारी अधिकारी/सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमा गुप्ता के विरुद्ध आबकारी आयुक्त (प्र)मुख्यालय देहरादून द्वारा की गई प्रारंभिक जांच आख्या मिलने के बाद प्रतिमा गुप्ता को निलंबित कर आबकारी आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया।


आबकारी सचिव सचिन कुर्वे ने प्रतिमा गुप्ता को निम्न आरोपों हेतु प्रथम दृष्टया दोषी पाया है जो गंभीर प्रकृति के हैं।


1- जनपद उत्तरकाशी के अंतर्गत आबकारी विभाग के अधिकांश कार्मिकों का वेतन आहरित ना करने व कर्मचारियों को मानसिक परेशान करना।
2- अधीनस्थ कर्मचारियों के विरुद्ध अपने कार्य क्षेत्र से बाहर स्थानांतरण/संबद्ध बिना सक्षम अधिकारी के अनुमोदन के आदेश किया जाना जो कि स्थानांतरण अधिनियम-2017 का उल्लंघन है।
3- उच्च अधिकारियों को प्रेषित किए जाने वाले पत्राचार में सामान्य शिष्टाचार का पालन ना करना।
4- मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन हेतु निर्धारित राजस्व आंगणन चार्ट में भी संबंधित आबकारी निरीक्षक को सम्मिलित नहीं किया जाना।
5- ई-टेंडर के माध्यम से मदिरा दुकानों को व्यवस्थापन में अनावश्यक रूप से लापरवाही कर समयान्तर्गत कार्रवाई ना करना।
6- विदेशी मदिरा दुकान व्यवसायियों को निकासी अनावश्यक रूप से रोककर राजस्व को हानि पहुंचाने का प्रयास किया जाना।
7- नियम विरुद्ध जाकर आबकारी निरीक्षक के स्थान पर उप आबकारी निरीक्षक को fl2 का प्रभारी बनाया जाना।
आबकारी सचिव सचिन कुर्वे द्वाराअपने अग्रिम आदेशों तक जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी के पद का दायित्व आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश को दिया गया है।
साथ ही आबकारी सचिव सचिन कुर्वे ने आबकारी आयुक्त उत्तराखंड को निर्देशित किया है कि प्रश्नगत प्रकरण में प्रतिमा गुप्ता के विरुद्ध तत्काल आरोप पत्र गठित कर साक्ष्यों सहित दो प्रतियों में शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।