विशेष

उत्तराखंड:साईबर क्राईम टीम ने मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत लाखों रु की साईबर ठगी की धनराशि पीड़ितो के बैंक खातो में वापिस करायी

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

स्पेशल टास्क फोर्स, देहरादून, उत्तराखंड

साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड ने करायी साईबर ठगी की 4,23,338/- रुपये की धनराशि वापस

बढते हुए साईबर अपराधों के मद्देनजर पीडितों / आम जनमानस की साईबर अपराध सम्बन्धित शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से दिनाँक 01 जनवरी, 2021 से कुमाऊँ परिक्षेत्र के रूद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन संचालित किया जा रहा है। जिसमें साईबर अपराधों से पीड़ित आम जनता द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज करायी जा रही है । साईबर क्राईम थाने की टीम द्वारा मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत विगत 02 सप्ताह में लगभग 4,23,338 /- रुपये की साईबर ठगी की धनराशि पीड़ितो के बैंक खातो में वापस करायी गयी है । साईबर अपराधियों द्वारा आम जनता को नये नये तरीके से जालसाजी कर यह धनराशि ठगी गयी थी, जिनमें-
1-सरवरखेड़ा काशीपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऐनी डेस्क के माध्यम से खाते से 70,000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र त्वरित कार्यवाही करते हुये PhonePe/RummyLoyal से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर समस्त धनराशि 70,000/- रूपये रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
2-दिनेशपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोनपे के माध्यम से खाते से 42,000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Cashfree / Rummy Champion से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 42,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
3-किच्छा निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर के माध्यम से खाते से 19000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Mobikwik / DhaniPe से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा 4474/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
4-फाजलपुर महरौली रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से 7000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 7000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
5-खटीमा निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर खाते से 20,236/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Magic Bricks से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 20,236/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
6-रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक अधिकारी बनकर धोखे से खाते से 14,165/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित गेटवे / मर्चेण्ट्स से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा सम्पूर्ण धनराशि 14,165 /- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
7-जवाहननगर नगला पन्तनगर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी एप के माध्यम से खाते से 5,000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Paytm / Mobikwik से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा सम्पूर्ण धनराशि 5,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
8-रम्पुरा रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा इन्श्योरेन्स अधिकारी बनकर खाते से 25,000 रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 25,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
9-शान्तिपुरी उधम सिंह नगर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से 10000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित गेटवे / मर्चेण्स से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा धनराशि 500/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
10 -ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा Paytm के माध्यम से 19,000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Paytm / UPI / Mobikwik से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा सम्पूर्ण धनराशि 19,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
11 -रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर खाते से 25000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 25,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
12- नैनीताल निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से 10,000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर UPI के माध्यम से निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 10,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
13- काशीपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से 3,827/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर खाते से निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि 3,827 रूपये को होल्ड कराया गया। तथा रिफण्ड करवाये जाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है ।
14 -नरपत नगर लम्बाखेड़ा निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से ऑनलाईन धोखाधड़ी कर UPI के माध्यम से 10,000/- रूपये निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित RummyMaster, Teengo पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 10,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
15- ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से ऑनलाईन धोखाधड़ी कर Paytm के माध्यम से 56,800/- रूपये निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित Paytm / Fampay से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 56,800/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
16- बाजपुर उधम सिंह नगर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से ऑनलाईन धोखाधड़ी कर UPI के माध्यम से 20,000/- रूपये निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक / गेटवे मर्चेन्ट्स से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 20,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
17- रम्पुरा रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोनपे अधिकारी बनकर खाते से 25,080/- रूपये निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित PhonePe / Billdesk से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 10,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
18- मुखानी, हल्द्वानी नैनीताल निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा आनलाईन माध्यम से खाते से 22,00/- रूपये निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित Paytm/ PhonePe/RummyCrown से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 22,00/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
19- रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा आनलाईन माध्यम से खाते से 20,000/- रूपये निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक व Paytm से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 20,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
20- रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा आनलाईन माध्यम से खाते से 47,046/- रूपये निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित PayU / Gyftr / Nobroker से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 47,046/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।

पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक दिनेश पन्त
2- उपनिरीक्षक विनोद जोशी
3- म0 उपनिरी वन्दना चौधरी
3- मुख्य आरक्षी (प्रो0) विनोद बिष्ट
4- मुख्य आरक्षी (प्रो0) सत्येन्द्र गंगोला
5- आरक्षी मुहम्मद उस्मान
6- आरक्षी रवि बोरा
7- आरक्षी हेम मठपाल
8- महिला आरक्षी बलजिन्दर कौर

साईबर सुरक्षा टिप्स-
– किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support, Team viewer आदि Remote Access app डाउनलोड न करें ।
– किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें जिसे आप नहीं जानते हैं।
– कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।
– KYC अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें ।
– ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
– किसी भी अन्जान व्यक्ति/महिला से फेसबुक या किसी भी सोशल साइट पर दोस्ती का प्रस्ताव स्वीकार न करें ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900, 05944-297762
वित्तीय साईबर अपराध के लिये डॉयल करें- 155260
email- [email protected]
फेसबुक- https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand