एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड कॉंग्रेस नेता किशोर उपाध्याय के भाई सचिन व बहु नाजिया के ख़िलाफ़ चार्जशीट के बाद सम्मन जारी

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखण्ड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दो बार के विधायक और तिवारी सरकार मे म॔त्री रहे किशोर उपाध्याय के परिजनो पर कानून का शिकंजा कसने लगा है।


विगत वर्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय ऐसे ही मामले मे जेल जा चुके है जबकि सचिन उपाध्याय की पत्नी नाजिया को उत्तराखंड पुलिस भगोड़ा घोषित कर चुकी है ताजे मामले मे दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सचिन उपाध्याय और उसकी पत्नी के ख़िलाफ़ दायर ( 420, 406, 467, 468, 471, 120b,) बेमानी, धोखाधड़ी,फ़र्जी दस्तावेज़, और षड्यन्त्र जैसी संगीन धराओ दर्ज मुक़दमा संख्या 168/ 2012 में जाँच के बाद चार्ज शीट दाखिल कर दी है।


जिसमें उसने अपनी जाँच में ये माना है की उन दोनो पर जो आरोप लगे है वो दस्तावेजो के आधार पर सही है । मामला यह है की सचिन ओर उसकी पत्नी नाज़िया ने षड्यन्त्र कर अपने पार्ट्नर मुकेश जोशी के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर उसकी राजपुर रोड स्थित करोडो की प्रॉपर्टी को हड़प लिया ।


कोर्ट की मॉनेटरिंग चली इस लम्बी जांच में दिल्ली पुलिस ने आरोपों को सही पाया ओर कोर्ट में चार्ज शीट दायर कर दी


दिल्ली की साकेत कोर्ट ने चार्ज शीट का संज्ञान लेते हूऐ सभी अभियुक्तों के ख़िलाफ़ सम्मन जारी कर दिए है ।


ज्ञात रहे कि किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय जमानत पर है जबकि उनकी पत्नी को उत्तराखंड पुलिस एक साल से ढूंढ रही है ।