uttarkhand

उत्तराखंड बार कौंसिल चुनाव में डॉ. महेंद्र पाल चेयरमैन तथा कुलदीप सिंह वाईस चेयरमैन पद पर निर्वाचित

भूपेन्द्र लक्ष्मी

उत्तराखंड बार कौंसिल में चेयरमैन और वाईस चेयरमैन पद पर हुए चुनाव में कड़े मुकाबले के बाद नैनीताल से पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल बार काउंसिल के चेयरमैन चुने गए तथा हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप सिंह वाईस चेयरमैन चुने गए।
चेयरमैन पद पर पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल को 11 मत तथा प्रतिद्वंदी योगेंद्र तोमर को 9 मत प्राप्त हुए तथा एक मत अवैध घोषित हुआ। उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह को 12 मत मिले और उनके प्रतिद्वंदी मुनफैत अली को 9 मत प्राप्त हुए।
चुनाव से पहले चेयरमैन पद के लिए वर्तमान चेयरमैन मनमोहन लांबा और अनिल पंडित ने नामांकन वापस ले लिया था।
चुनाव में बार काउंसिल के 20 निर्वाचित सदस्यों और महाधिवक्ता सहित 21 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
उत्तराखंड बार काउंसिल चेयरमैन और वाईस चेयरमैन पद के अलावा 9 समितियों के चुनाव में संपन्न हुए, जिसमें पंजीकरण समिति में राकेश गुप्ता, नंदन सिंह कन्याल, रंजन सोलंकी, कार्यकारी समिति में प्रभात कुमार चौधरी, सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता, सुखपाल सिंह, राजवीर सिंह रोल समिति में अनिल पंडित, सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता, नंदन सिंह कन्याल, डीके शर्मा, ट्रस्ट कमेटी में सुरेंद्र सिंह पुंडीर, राकेश गुप्ता, इस्टैब्लिशमेंट कमेटी में प्रभात कुमार चौधरी, सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता और अनिल पंडित को नियुक्त किया गया।