विशेष

उत्तराखंड ऋषिकेश में तीन युवा गंगा की धाराओं में हो गए विलीन

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड ऋषिकेश में 5 पर्यटक जिसमे तीन लड़की व दो लड़के शामिल हैं सैर सपाटा करने आये थे। इन दिनों पहाड़ों में बरसात के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है,जिसको लेकर पुलिस लगातार चेतावनी और अनाउंसमेंट करती रहती है। बताया जा रहा है कि पर्यटक गंगा में डुबकी लगाने लगे तभी एक युवती का पैर तेज धाराओं में फिसल गया उसको बचाने के प्रयास में उसकी साथी एक युवती और युवक ने गंगा में छलांग लगा दी, परंतु होनी को तो कुछ और ही मंजूर था ओर देखते ही देखते पैर फ़िसलने पर गिरने वाली युवती ओर उसको बचाने के लिये उसके पीछे कूदने वाले दोनो युवती और युवक गंगा की धाराओं में विलीन हो गए मुनिकीरेती तपोवन गंगा में डूबे महाराष्ट्र के इन तीन युवाओं ने कदम ही रखा था,लेकिन इन्हें क्या पता था कि काल का ग्रास बन जाएंगे।
पर्यटकों के साथी करण मिश्रा निवासी ऑर्चिड सबर्डिया,न्यू लिंक रोड कांदिवली वेस्ट मुंबई 47 तथा निशा गोस्वामी निवासी आकृति अपटाउन मीरा रोड ईस्ट मुंबई ने बताया कि वह 5 लोग 1 अगस्त को उत्तराखंड घूमने आए थे, वह सभी मुनिकीरेती स्थित गंगा व्यू कॉटेज तपोवन में ठहरे हुए थे। बुधवार को सभी गंगा में नहाने के लिए आ गए, उनके साथी मेलरॉय डांटे (उम्र 21वर्ष) अपूर्वा केलकर(उम्र 21वर्ष) व मधुश्री खुरसंगे(उम्र 21वर्ष) नदी के किनारे से कुछ आगे की ओर डुबकी लगाने चले गए, तभी अचानक अपूर्वा का पैर फिसल गया और वह बहने लगी अपूर्वा को बचाने के प्रयास में मेलरॉय डांटे व मधुश्री सांगे भी तेज बहाव में बह गए।
घटना बीते बुधवार की हैं लक्ष्मण झूला निवासी धर्मसिंह ने मुनिकीरेती पुलिस को सूचना दी कि तपोवन के पास लक्ष्मण झूला रोड पर गंगा बीच होटल के पास 3 पर्यटक गंगा में नहाते समय डूब गए हैं जिसमें दो युवतियां व एक युवक शामिल है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीकीरेती कमल मोहन भंडारी तथा चौकी प्रभारी तपोवन अनिल भट्ट, जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे घटना के बाद से लगातार एसडीआरफ और जल पुलिस लगातार सर्च अभियान में जुटी हुई। लेकिन कोई सुराग हाथ नही लग पा रहा है। बहरहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर डूबे पर्यटकों की सोशल मीडिया पर फ़ोटो जारी कर सूचना देने की अपील की है।