uttarkhand

उत्तराखंड के पांच जिलों के इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड के पांच जिलों के पर्वतीय इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं। वहीं, मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुरुवार सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, मौसम का बदला मिजाज सिर्फ 48 घंटे तक ही देखने को मिलेगा। 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने से ठंड का असर कम होगा।

मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 
खटीमा-10.8
बाजपुर-12
काशीपुर 12.6

पर्वतीय इलाकों में हर्षिल सबसे ठंडा 
केदारनाथ : -3.4
हर्षिल : – 3.7
देवाल : -0.2

शहर-अधिकतम-न्यूनतम 
देहरादून-22.2-6.4
पंतनगर-11.8-4.5
मुक्तेश्वर-17.3-3.4
टिहरी-16-3.8
(नोट : अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में बुधवार दिन का और न्यूनतम मंगलवार देर रात का है)