एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड STF ऑनलाइन आईपीएल सट्टा रेड पार्ट 2 मैचों में सट्टा खिलवा रहे दो अभियुक्तों को लाखों रु के साथ किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड
ऑनलाइन आई. पी.एल. सट्टा रेड पार्ट 2

उत्तराखंड एसटीएफ की एक और बड़ी कार्यवाही,देर रात आईपीएल मैचों में सट्टा खिलवा रहे दो अभियुक्तों को ऋषिकेश से किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों से 8 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप,01 टैब और ₹4,62,000 सट्टे की नकदी की गई बरामद
एसटीएफ की एक टीम द्वारा दिनांक 23.09.21 की रात्रि में मुंबई इंडियन एवं केकेआर टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवानेवाले वाले दो व्यक्तियों को भल्ला फार्म हाउस गली नंबर 3 से गिरफ्तार किया गया जब एसटीएफ टीम द्वारा यह दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तो यह व्यक्ति अपने मोबाइल फोन और आईपैड पर डाउनलोड किए गए मैजिक ऐप में लाइव मैच देख कर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे।

गिरफ्तारी के दौरान इन व्यक्तियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक वाईफाई, एक लैपटॉप, एक टैब और ₹4,62,000 की नगद धनराशि बरामद की गई

अभियुक्तों के कब्जे से दो रजिस्टर भी बरामद हुए हैं जिनमें अभियुक्तों ने प्रत्येक दिन के पृष्ठ पर व्यक्तियों के नाम वार लगाई गई सट्टे की धनराशि का विवरण अंकित किया गया है दोनों रजिस्टरों में लाखों रुपए की धनराशि अंकित पाई हुई है। रजिस्टरों में जिन व्यक्तियों के नाम अंकित है उनके संबंध में भी जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम –
1.. वरुण तनेजा पुत्र हरबंस लाल तनेजा निवासी गली नंबर 3 भल्ला फार्म ऋषिकेश, देहरादून।
2..अमित मखीजा पुत्र चुन्नीलाल मखीजा निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद, हरियाणा हाल भरत बिहार ऋषिकेश,देहरादून
अभियुक्तों से बरामदगी- (1).. 08 मोबाइल फोन
(2).. 01वाईफाई एक
(3).. 01लैपटॉप
(4)..01 टैब
(5)..02 सट्टे के हिसाब के रजिस्टर
(6).. ₹4,62,000 नकदी ।