ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग:उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी के 25 हज़ार के ईनामी डकैत को सितारगंज से किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

बिगब्रेकिंग:उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी के 25 हज़ार के ईनामी डकैत फरमान को सितारगंज से किया गिरफ्तार
उत्तराखण्ड (एस0टी0एफ0) मु0अ0सं0 122/2021, धारा 395, 412, 414, 419, 420, 467, 468, 471, 34 भा0द0वि0, थाना हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के 25000/रूपये के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी ।
राज्य में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के मार्गदर्शन में एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे उत्तराखंड एसटीएफ व उत्तर प्रदेश एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर दिनांक 08.01.2022 की रात्रि में सितारगंज क्षेत्रान्तर्गत से मु0अ0सं0 122/2021, धारा 395, 412, 414, 419, 420, 467, 468, 471, 34 भा0द0वि0, थाना हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के 25000/रूपये के इनामी अपराधी फरमान उर्फ आरिफ पुत्र राहत हुसैन, निवासी वार्ड नं0 08, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।


एस0एस0पी0 एसटीएफ अजय सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त फरार इनामी अपराधी उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी से वांछित था। क्योंकि यह सितारगंज का ही निवासी था ,इसीलिए इसकी गिरफ्तारी हेतु उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ से सहयोग के लिए कहा था ,जिस पर हमारी एक टीम यूपी एसटीएफ के साथ इस पर कार्य कर रही थी। कल रात्रि दोनों टीमों द्वारा उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारी के उपरांत इनामी को यूपी एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया गया है । पड़ोसी राज्यों के वे अपराधी जो उत्तराखंड राज्य में छिप कर रह रहे हैं उनकी गिरफ्तारी हेतु उत्तराखंड एसटीएफ लगातार कार्यवाही कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- फरमान उर्फ आरिफ पुत्र राहत हुसैन, निवासी वार्ड नं0 08, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर नगर। उम्र 48 वर्ष।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 122/2021, धारा 395, 412, 414, 419, 420, 467, 468, 471, 34 भा0द0वि0, थाना हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

एस0टी0एफ0 उत्तराखंड टीम
1. उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी
2. का0 महेन्द्र गिरी
3. का0 गोविन्द सिंह बिष्ट
4. का0 चन्द्रशेखर मल्होत्रा
5. का0 राजेन्द्र सिंह महरा
6. आरक्षी किशोर कुमार

उत्तर प्रदेश एस0टी0एफ0 टीम
1. उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह
2. हे0का0 विनोद कुमार
3. हे0का0 कृष्ण कान्त शुक्ला
4. हे0का0 पवन विसेन
5. का0 अफजल