विशेष

SSP पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के थानों पर मौजूद सिटी प्रट्रोलिंग, हिल प्रेट्रोलिंग, डायल-112 आदि वाहनों से लिए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में ली गयी गोष्ठी

भूपेन्द्र लक्ष्मी

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के थानों पर मौजूद सिटी प्रट्रोलिंग, हिल प्रेट्रोलिंग, डायल-112 आदि वाहनों से लिए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में ली गयी गोष्ठी*

आज दिनांक 11.11.2022 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे* द्वारा पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक संचार, प्रतिसार निरीक्षक रेडियो, एस0सी0एम0टी0 परिवहन शाखा, पी0आर0ओ0, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ *जनपद में उपलब्ध, सिटी प्रट्रोलिंग, हिल प्रेट्रोलिंग, डायल-112* आदि वाहन, जो *पुलिस की उपस्थिति एवं उपलब्धता को दर्शाते हैं,* के द्वारा *किये जा रहे कार्यों* के सम्बन्ध में समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये गयेः-

➡️जनपद के थानों पर मौजूद सिटी प्रट्रोलिंग, हिल प्रेट्रोलिंग, चीता आदि वाहनों की कोडिंग प्रतिसार निरीक्षक रेडियो द्वारा की जायेगी। उक्त वाहनों की प्रत्येक घण्टे की लोकेशन लॉगबुक में नोटकर कार्यवाही करेंगे। थाना क्षेत्रों में उपरोक्त वाहनों द्वारा किये जा रहे कार्यों की *क्विक रिस्पोन्स टाइम को कम कर* कार्यो में *पारदर्शिता* लायेंगे। जनपद के थाना पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार में चीता वाहन अवश्य रुप प्रत्येक दिवस चलायमान स्थिति में रहेंगे।

➡️जनपद के थानों पर मौजूद वाहन डायल-112 द्वारा *क्विक रिस्पोन्स टाइम* देकर प्राप्त शिकायतों का *नियमानुसार तत्काल निवारण* करेंगे।

➡️जनपद के प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रत्येक दिवस भ्रमण के दौरान अपनी-अपनी *लोकेशन* उपलब्ध करायेंगे।

➡️जनपद के थाना कोटद्वार, श्रीनगर, पौड़ी में मौजूद *महिला हेल्प डेस्क की स्कूटियों को “PINK UNIT” नाम दिया* जायेगा। “PINK UNIT” में नियुक्त कर्मचारियों का कार्य थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी के समय स्कूल कॉलेज परिसर के बाहर मौजूद रहकर *शान्ति एवं कानून व्यवस्था* बनाने का कार्य करेंगे साथ ही थानों पर मौजूद *डायल-112* वाहन भी उक्त कार्य थाना क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में करेंगे।

➡️रेडियो निरीक्षक *“PINK UNIT”* स्कूटियों की लोकेशन लॉग बुक में नोट कर “PINK UNIT” में नियुक्त कर्मचारियों की प्रत्येक घण्टे लोकेशन लेकर प्रत्येक दिवस उनके कार्यो का विवरण उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, रेड़ियो निरीक्षक मनोज पाण्डे, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार, पी0आर0ओ0 मुकेश गैरोला, एस0सी0 एम0टी0 परिवहन शाखा श्री विजय सिंह आदि मौजूद रहे।