विशेष

SSP पौड़ी श्वेता चौबे ने महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

भूपेन्द्र लक्ष्मी

*SSP पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लिया गया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा*

*देश के विभिन्न राज्यों से महाशिवरात्रि पर्व* के दिन जनपद पौड़ी गढ़वाल के *नीलकण्ठ महादेव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़* रहती है।

अधिक भीड़-भाड़ के दौरान *कानून एवं शान्ति व्यवस्था* के दृष्टिगत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे* द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के लक्ष्मणझूला क्षेत्र के *गरूड़चट्टी, बाखाला तिराहा, पीपलकोटी, जिला पंचायत पार्किग, टैक्सी यूनियन पार्किंग, मन्दिर परिसर* आदि क्षेत्रों का *जायजा लेते हुए यातायात व्यवस्था* को सुव्यवस्थित करने, जिला पंचायत से समन्यव स्थापित कर नीलकण्ठ मन्दिर आने वाले *शिवभक्तों की सुविधा हेतु पार्किग व्यवस्था* बनाने, पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्तों के लिये पानी की व्यवस्था करने एवं *पार्वती मन्दिर से नीलकण्ठ मन्दिर परिसर तक पैदल ढलान वाले रास्ते पर बीच-बीच में लकड़ी के बैरियर* लगाने हेतु क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया गया।