ब्रेकिंग

एसएसपी पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे की सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों और शराब का अवैध धंधा करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी 2 गिरफ्तार

भूपेन्द्र लक्ष्मी

*52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे द्वारा *नशा मुक्ति जागरूकता अभियान* चलाने एवं *नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश* लगाये जाने, *अवैध तरीके से नशीले पदार्थों* का क्रय-विक्रय करने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 11.11.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष वीरेन्द्र रमोला के नैतृत्व में पैठाणी पुलिस द्वारा दौराने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/गस्त अवैध शराब की बिक्री को रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा *अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ मगनू को 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब solmate black special whisky के साथ चाकीसैण बाजार* के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध *थाना पैठाणी पर आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में *अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने* व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध *अभियान* लगातार जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
1. नरेन्द्र उर्फ मगनू पुत्र रणजीत सिंह, निवासी ग्राम मरखोला, तहसील चाकीसैण, थाना पैठाणी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0स0 15/22, धारा 60 आबकारी अधिनियम।

*बरामद माल का विवरणः-*
1. 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब

*पुलिस टीम*
1. आरक्षी 166 ना0पु0 मनोज कुमार,
2. आरक्षी 441 ना0पु0 मुकेश कुमार
3. आरक्षी 143 ना0पु0 हरीश जमलोकी
*दूसरा मामला-*

*सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए 01अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे* द्वारा जनपद में *जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी* लगाने वालों के विरूद्ध प्रभावी *चैकिंग अभियान* चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना *क्षेत्रान्तर्गत देखरेख शान्ति/कानून व्यवस्था* संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान *अभियुक्त जहीरखान पुत्र जहुरखान,* निवासी काशीरापुर तल्ला, कोतवाली कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को *रू0 नगदी 6,390/- व सट्टा पर्ची* के साथ *काशीरामपुर तल्ला* के पास *जुआ का सट्टा लगाते हुये गिरफ्तार* किया गया।
जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध *कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-276/2022, धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालो के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।

*अभियुक्त नाम पताः-*
• जहीरखान पुत्र जहुरखान, निवासी काशीरापुर तल्ला, कोतवाली कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

*पंजीकृत अभियोगः-*
• मु0अ0सं0-276/2022, धारा-13 जुआ अधिनियम

*बरामद मालः-*
• रू0 नगदी 6,390/- व सट्टा पर्ची

*पुलिस टीमः-*
• उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा सीआईयू
• आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल
• आरक्षी 01 ना0पु0 हेमन्त कुमार
• आरक्षी 150 ना0पु0 संतोष कुमार