ब्रेकिंग

देहरादून के लच्छीवाला के जंगल में भारी मात्रा में प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाईयां पाए जाने के मामले में दर्ज़ मुकदमे में SP, Crime को कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

भूपेन्द्र लक्ष्मी

देहरादून के लच्छीवाला के जंगल में बुधवार 08/02/2023 को भारी मात्रा में प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाईयां पायी गई थीं, स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में कोतवाली डोईवाला में तहरीर दी थी परन्तु हुआ क्या कुछ अता-नहीं इस अत्यंत ही गंभीर मामले में लीपापोती भी की जा सकती है।

देहरादून के लच्छीवाला के जंगल में बुधवार 08/02/2023 को भारी मात्रा में प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाईयां पायी गई थीं।
इस मामले को एक समाचार पत्र ने प्रमुखता से उठाया था इसके बाद खबर का संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय जैन टीम के साथ मौके पर पहुंचे टीम ने दवाओं की जांच की उसके बाद इन दवाओं को वहा से हटवाया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश में इस मामले में प्रभारी सहायक औषधि नियंत्रक सुधीर कुमार ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि जांच की जाए कि इन प्रतिबंधित और एक्सपायरी दवाओं को कौन जंगल में डाल रहे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस संवाददाता ने जिलाधिकारी देहरादून के जनता दरबार में इस संबंध में दिनांक 20/02/2023 को शिकायत दर्ज़ कर निवेदन किया कि शिकायत का विषय बहुत ही गंभीर हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में कोतवाली डोईवाला में तहरीर दी थी परन्तु हुआ क्या कुछ अता-नहीं इस अत्यंत ही गंभीर मामले में लीपापोती भी की जा सकती है इसलिए व्यापक जनहित, राज्यहित में तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें ।

जिलाधिकारी देहरादून के जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी देहरादून झरना कमठान ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जनता दरबार में मौजूद एसपी क्राईम देहरादून को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।