विशेष

एसआई(वि.श्रे.) जसपाल सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस परिवार की ओर से दी गई भावभीनी विदाई

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी जसपाल सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस परिवार की ओर से दी गई भावभीनी विदाई

आज दिनाँक 31.03.2022 को उ0नि0 (वि0श्रे0) जसपाल सिंह के अधिवर्षता की आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह के अवसर पर पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सेवानिवृत उ0नि0(वि0श्रे0) जसपाल सिंह को उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं, कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई, तथा उनसे अपने अनुभव को साझा करते हुये अपने साथी पुलिस जवानों को भविष्य में ड्यूटी के सम्बन्ध में मार्ग दर्शन करने हेतु कहा गया।

अंत में एस0पी0 महोदय द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह, मेमेटो, शॉल व उपहार भेंट करते हुये पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद, शान्तिमय एवं भविष्य में स्वस्थ जीवन एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई।
उ0नि0(वि0श्रे0) जसपाल सिंह मूल रुप से ग्राम चमेली, पो0 रीठा खाल जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी है, इन्होने 01.02.1982 में कॉस्टेबल पद पर जनपद पौड़ी गढवाल से पुलिस फोर्स ज्वाईन किया था, उत्कृष्ठ सेवाओं के फलस्वरुप वर्ष 2009 में हेड़ कांस्टेबल पद पर पदोन्नत हुये तथा वर्ष 2016 मे उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी के पद पर पदोन्नत हुये। वर्ष 1982 में अपनी शुरुवाती सेवा जनपद पौड़ी गढ़वाल से शुरु कर ये वर्ष 1984 से 1987 तक जनपद चमोली, 1987 से 2008 तक जनपद देहरादून, तत्पश्चात वर्ष 2008 से अब तक जनपद उत्तरकाशी में तैनात थे।