विशेष

देहरादून:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के रक्तदान शिविर में 185 युनिट रक्त दान

भूपेन्द्र लक्ष्मी

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के रक्तदान शिविर में 185 युनिट रक्त दान
– रक्तदान की गई इन युनिटों का उपयोग आपात काल में मानव जीवन बचाने हेतु किया जाएगा

देहरादून:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा रविवार , दिनांक 05 फरवरी 2023 को गुरूद्वारा गुरू नानक अमृत दरबार, मच्छी बाजार में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन सरदार संतोख सिंह के सहयोग से किया गया।
ज्ञातव्य है कि सरदार संतोख सिंह जो कि कालिका मंदिर वार्ड व अलपसंख्यक आयोग के सदस्य हैं, प्रतिवर्ष पिछले 29 वर्षों से अपने जन्मदिन के अवसर पर मानव सेवा हेतु रक्तदान शिविरों का आयोजन करते आ रहे है।

गुरूद्वारा गुरू नानक अमृत दरबार, मच्छी बाजार में शिविर का उद्घाटन देहरादून मेयर सुनिल उनियाल गामा, स्थानिय विधायक खजान दास, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्वार्थ उमेश अग्रवाल, रविन्द्र कटारिया, पंकज शर्मा मंडल अध्यक्ष अंबेडकरनगर द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंम्भ किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक समन्वयक श्री अमित चन्द्रा व जनसम्पर्क अधिकारी मोहित चावला नें उपस्थित जनमानस को रक्तदान महादान व मानव शरीर को रक्तदान के लाभ बताते हुए रक्तदान हेतु प्रेरित किया। उपस्थित जनमानस जिसमें महिला व पुरूष दोनों शामिल थे, ने बेहद उत्साहपूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर में 185 युनिट रक्तदान किया गया।
शिविर को सफल बनाने का में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ब्लड बैंक टीम के सदस्यों- समन्वयक अमित चन्द्रा, जनसम्पर्क अधिकारी मोहित चावला, डा0 रिषभ तोमर, टैक्निशियन राजेश कुकरेती,टैक्निशियन अरूण रावत, टैक्निशियन नीतिका पुंडिर, टैक्निशियन शालिनी जोशी, लिपिक विपिन चन्द, व विकास सिंह का विशेष सहयोग रहा।
शिविर को सफल बनाने में गुरूद्वारा गुरु नानक अमृत दरबार के संजय कुकरेजा ,दलजीत सिंह कुकरेजा, कालिका मंदिर समिति से गगन कुकरेजा, संजस चांदना, अशोक लांबा, संजय आनंदजी, मनोज साहनी, भूशण साहनी , सतीष साहनी , रवि साहनी , पंकत कालरा,जस्सी सिंह, शिवम् , दीपक ग्रोवर, चंदन दुआ, हरजीत सिंह, संजीव विज, सतीश चन्द्र वर्मा, हरेन्द्र आहूजा एंव क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के प्रयासों का भी विशिष्ट योगदान रह