विशेष

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में 2 अक्टूबर को विभिन्न जन जागरण कार्यक्रमों का आयोजन

भूपेन्द्र लक्ष्मी

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में 2 अक्टूबर को विभिन्न जन जागरण कार्यक्रमों का आयोजन

उत्तराखंड राज्य में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर विशेष स्वच्छता एवं जन जागरण अभियान चलाने के सरकारी आदेश के तहत श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में संगीत संध्या के साथ ही स्वच्छता अभियान रैली निबंध और स्वच्छता पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शासन के आदेश अनुसार आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर उदय सिंह रावत ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर का पूरे देश के लिए बहुत महत्व है, क्योंकि इस दिन अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और धरती के लाल बहादुर शास्त्री जी की पावन जयंती है इन दोनों ही महान विभूतियों ने राष्ट्र की एकता अखंडता और गरीब से गरीब वर्ग तक समानता पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य किया।

केंद्र सरकार की सोच को राज्य सरकार पूरे राज्य में लागू कर रही है वही श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का भी यह कर्तव्य बनता है कि वह भी राज्य सरकार के साथ मिलकर अपने छात्रों को इन दो महान विभूतियों के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा प्रदान करें।
विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिनमें विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्रों में प्रथम स्थान प्रगेश पांडे, रितु गुप्ता द्वितीय स्थान आयुष सिंह और तृतीय स्थान पर अश्विनी नेगी और वैष्णवी धौंडियाल रहे,
वही पोस्टर प्रतियोगिता में सीमा गुप्ता और रूपा पाल को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार अनन्या गोयल को द्वितीय पुरस्कार स्नेहा, बुशरा सलीम को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार वही सांत्वना पुरस्कार अलीशा मलिक को दिया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ गीता रावत, राजनीतिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति तिवारी एवं गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मधु शर्मा के साथ ही डॉक्टर नरेंद्र सिंह नेगी रहे।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ प्रोफेसर दीपक साहनी, डीन छात्र कल्याण डॉ कंचन जोशी, डॉ दीपक सोम, डॉ खिलेंद्र रहे।
इस अवसर पर डॉ आशा बाला और पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने फोटोग्राफी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,कार्यक्रम में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के सभी डीन और फैकल्टी के सदस्य उपस्थित रहे।