विशेष

देहरादून:शादी समारोह में निर्धारित समय रात्रि 10 बजे बाद भी तीव्र आवाज में डीजे बजाने पर थाना रायपुर प्रभारी ने की बड़ी कार्यवाही शादी समारोह के आयोजक वह डीजे संचालक के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत

भूपेन्द्र लक्ष्मी

शादी समारोह में निर्धारित समय रात्रि 10:00 बजे बाद भी तीव्र आवाज में डीजे बजाने पर शादी समारोह के आयोजक वह डीजे संचालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत।

दिनांक 04/10/2022 की रात्रि में थाना रायपुर पर 112 कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि चिडोवाली कंडोली लेन नंबर 7 में एक शादी समारोह में तीव्र आवाज में डीजे बजाया जा रहा है उक्त सूचना पर रायपुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालक को हिदायत दी गई कि निर्धारित समय पर डीजे बंद कर दें परंतु शादी समारोह के आयोजकों व डीजे संचालक के द्वारा समय 23:20 बजे तक भी तीव्र आवाज में डीजे बजाया जा रहा था।
शादी समारोह स्थल घनी आबादी के बीच स्थित होने के कारण आसपास के आम जनमानस को काफी परेशानी हो रही थी शादी समारोह के आयोजकों व डीजे संचालकों द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय एवं विधि के द्वारा निर्गत आदेश रात्रि 10:00 बजे के पश्चात डीजे बजाना पूर्णतः निरुद्ध किये जाने का अवहेलना व उल्लंघन किया जा रहा था।
शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालक द्वारा निर्धारित समय से अधिक समय पर तीव्र आवाज में डीजे बजाये जाने पर मौके से दो एम्पलिफायर को कब्जे पुलिस लेकर शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालकों के विरुद्ध थाना रायपुर पर *मुकदमा अपराध संख्या 417/ 2022 धारा 188 भादवि* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता अभियुक्त गण*

1- मनमोहन मल्होत्रा पुत्र स्वर्गीय सोहनलाल मल्होत्रा निवासी मकान नंबर 15 ले नंबर 7 मंदाकिनी विहार चिडोवाली रायपुर देहरादून [आयोजक कर्ता]

2- रविंद्र पुंडीर निवासी मंदाकिनी बिहार चिडावाली रायपुर देहरादून [आयोजन स्थल के मालिक]

3- शिवम कश्यप पुत्र अशोक कुमार निवासी सी ब्लॉक नई बस्ती रेस कोर्स देहरादून [डीजे संचालक]

4- संतोष कुमार निवासी मंदाकिनी बिहार चूड़े वाली रायपुर देहरादून [डीजे संचालक]

अपील/निवेदन

इस संवाददाता की अपने पाठको/आमजनता से अपील/निवेदन है कि अगर आपके क्षेत्र में भी किसी भी समारोह में रात्रि निर्धारित समय के बाद डीजे बजाया जाता है या ध्वनि-यंत्रों का प्रयोग किया जाता हैं तो थाना रायपुर देहरादून की इस जनहित की कार्यवाही को नजीर बनाते हुए अपने नजदीकी थाने में तत्काल सूचित करें और अगर कोई भी थाने/चौकी वाला कार्यवाही नहीं करता उच्चाधिकारियों के साथ-साथ इस संवाददाता को भी सूचित करें कार्यवाही जरूर करवाई जाएगी।