uttarkhand

राम मंद‍िर में व‍िराजे रामलला, अभि‍ज‍ीत मुहूर्त में संपन्न हुई प्राण प्रत‍िष्‍ठा

अयोध्या। भारत के इतिहास में आज एक और अध्याय जुड़ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की मौजूदगी में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान देश-दुन‍िया में बैठे लोगों की नजरें अयोध्‍या पर ट‍िकी रहीं। इस पल का सभी सनातनियों के साथ-साथ पूरे देश को लंबे समय से इंतजार था। राम मंदिर में अब प्रभु विराजमान हो गए हैं।

पीएम मोदी और मोहन भागवत की मौजूदगी में चल रहा समारोह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में चल रहा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह।

 श्री राम जन्‍मभूम‍ि पर‍िसर पहुंचे पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे।

मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी पहुंची राम मंद‍िर पर‍िसर

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी श्री राम मंदिर परिसर पहुंचे।

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा, “यह अद्भुत अवसर है… मैं इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं… यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम अयोध्या आते रहेंगे… अयोध्या की यह मेरी पहली यात्रा है। मुझे उम्मीद है कि हम भगवान के आशीर्वाद के लिए आते रहेंगे…”