ब्रेकिंग

सक्रियता:गंदगी भरा नाला खुला छोड़ने पर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार पर रु10,000 का जुर्माना(देखिए वीडियो)

देहरादून नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना की टीम इंस्पेक्टर महिपाल सिंह और सुपरवाईजर अशोक कुमार ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय अस्थाई खंड ऋषिकेश के ठेकेदार संजय करनवाल का नाले पर स्लैप ना डालने पर उस नाले में गंदगी और पानी भरा होने के कारण बेतहाशा मच्छर उत्पन्न होने पर रुपए 10,000/-का नगद चालान किया

देहरादून नेहरू कॉलोनी स्थित सिटी कैमिस्ट के बाहर कई दिन से लोक निर्माण विभाग प्रांतीय अस्थाई खंड ऋषिकेश द्वारा नाला खुला छोड़ा हुआ था, उस नाले में गंदगी और पानी भरा होने के कारण बेतहाशा मच्छर भिनभिना रहे थे।

वीडियो :- देखिए नाले में बेतहाशा संख्या में भिनभिनाते मच्छर 

एक जागरूक नागरिक अरविंद वशिष्ठ ने दिनाँक 29/9/2023 को उस खुले नाले का वीडियो और सम्बन्धित ठेकेदार का मोबाईल नंबर इस संवाददाता को भेजा और बताया कि यह नाला कई दिन से ऐसे ही खुला हुआ है और इस संबंध लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार संजय करनवाल को कई बार बोला कि इस खुले नाले के कारण बहुत ही दिक्कत हो रही है क्योंकी नाले के मच्छरों ने जीना मुहाल कर रखा है और डेंगू के कारण कई लोग मर गए हैं और हज़ारों लोग अस्पतालो में भर्ती है और मेरे को भी डेंगू हो गया था साथ ही इस खुले नाले के कारण कोई इसमें गिरकर चोटिल भी सकता है और बड़ा हादसा भी हो सकता हैं,परंतु ठेकेदार ने इस बात को बिल्कुल ही अनसुना कर मेरा फोन उठाना भी बंद कर दिया है, इसलिए जनहित में इस मामले में आपको मदद करनी होगी।

इस संवाददाता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जागरूक नागरिक अरविंद वशिष्ठ द्वारा उपलब्ध करवाएं गए वीडियो और ठेकेदार के मोबाईल नंबर को दिनाँक 29/9/2023 को ही मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ. अविनाश खन्ना और नगर निगम के इंस्पेक्टर महिपाल सिंह को व्हाटसेप के माध्यम से भेजने के बाद नगर निगम जाकर मौके की सारी स्थिति इंस्पेक्टर महिपाल सिंह को बताई और कहा कि मामला बहुत ही गंभीर और आमजनमानस की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है इसलिए तत्काल इस पर कार्यवाही की जाए।

शिकायत मिलने के बाद तत्काल इंस्पेक्टर महिपाल सिंह द्वारा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना को इस बारे में बताया गया जिसपर डॉ.अविनाश खन्ना ने तत्काल मौके पर जाकर कार्यवाही करने हेतु कहा गया, तत्पश्चात इंस्पेक्टर महिपाल ने सुपरवाईजर अशोक के साथ मौके पर पहुंच लोक निर्माण विभाग प्रांतीय अस्थाई खंड ऋषिकेश देहरादून के ठेकेदार संजय करनवाल का गंदगी एवं नालों की सफाई के उपरांत स्लैप ना डालने पर रुपए 10000/-का नगद चालान किया गया।

निवेदन:- मेरा जनहित में आप सबसे निवेदन है कि अगर कहीं भी इस तरह से किसी ने भी अपने संस्थान,मकान आदि के आगे कूड़ा, गन्दगी आदि जमा किया हुआ है या कही नाला नाली खुली हुई है तो जनहित में कोई भी इसकी जानकारी जागरूक नागरिक अरविंद वशिष्ठ की तरह इस संवाददाता को अथवा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना या उनकी टीम को जनहित में उपलब्ध करवा सकता है।

बड़ा सवाल:-क्या लोक निर्माण विभाग भी उसके अंतर्गत आने वाले नाले नालियों जो खुले हुए हैं और जिन संबंधित ठेकेदारों द्वारा बंद नहीं किया जा रहे हैं इनके विरुद्ध कार्रवाई करेगा?