एक्सक्लूसिव हिमालय से

जहरीली हवा से बचना है तो नैनीताल आइए

कमल जगाती, नैनीताल

दिल्ली और आसपास के मैदानी क्षेत्रों की जहरीली हवाओं से बचना है, तो सीधे चले आइए उत्तराखण्ड के ‘नैनीताल’ की इन हसीन वादियों में। शरीर के लिए हानिकारक गैस से बचने के लिए परेशान लोग पहाड़ों की शुद्ध हवाओं का आनंद उठा रहे हैं। नैनीताल की हसीन गुलाबी ठंड आपका मन मोह लेगी और यहां के पर्यटन व्यवसायियों द्वारा दिये गए विशेष पैकेज का लाभ भी आपको बहुत भाएगा।
एन.सी.आर., आगरा, कानपुर और लखनऊ समेत कई क्षेत्रों में गैस चैम्बर बने शहरों का पर्यावरण आम आदमी के लिए जानलेवा होते जा रहा है। हरियाणा और पंजाब समेत एन.सी.आर.क्षेत्र में फराली जलाने, वाहनों और बम पटाखों के प्रदूषण ने दिल्ली वासियों का जीना दुभर कर रखा है।

हवाओं में इस समय जहरीली गैस की अत्यधिक मात्रा के साथ विजिबिलिटी भी बहुत कम रह गई है। इन हालातों से बचने के लिए इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग बड़े-बूढ़ों, बच्चों और अपने परिवारों समेत पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थलों की खिली धूप का आनंद लेने पहुँच रहे हैं। सभी पर्यटकों का यही कहना है कि यहां उन्हें खिली धूप में बहुत अच्छा लग रहा है और वो यहां कुछ समय और रुकना चाहते हैं।

पर्यटकों के पहाड़ों में पहुंचने के बाद इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी सुधर रही है। यहां के पर्यटक व्यवसायियों ने पर्यटकों के लिए अच्छी व्यवस्था की है जिससे उनका कारोबार भी अच्छा चल रहा है।