ब्रेकिंग

एसपी अर्पण यदुवंशी का नशे की जड़ पर प्रहार, बड़े भू-भाग पर पैदा की गयी अफीम व भांग की खेती नष्ट की गयी

*अवैध नशे/प्रतिबन्धित अफीम व भांग की खेती पर उत्तरकाशी पुलिस एक्शन में*

*नशे की जड़ पर लगातार प्रहार करते हुये भटवाडी क्षेत्र में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बड़े भू-भाग पर पैदा की गयी अफीम व भांग की खेती नष्ट की गयी*

 

जनपद में फल फूल रहे अवैध नशे के कारोबार/प्रतिबन्धित अफीम/भांग/नशीले पदार्थों की खेती के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस ने सख्त रुख अपना रखा है, *अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः2025 के अन्तर्गत प्रतिबंधित अफीम/भांग व अन्य नशीले पदार्थों की खेती पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु व्यापक स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हुये हैं। अवैध अफीम व भांग की खेती पर लगातार कार्रवाई करते हुये *पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन,प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस टीम विगत मंगलवार को चौकी भटवाडी क्षेत्र मे बहुत बडे भू-भाग पर उगाई गई प्रतिबन्धित अफीम व भांग की नष्ट की गयी। गोपनीय जानकारी जुटाते हुये पुलिस टीम द्वारा भटवाडी प्रखंड़ में सारी गांव के ऊपर छानियों में (रोड से करीब 6-7 किमी पैदल) जाकर छापेमारी की गयी, छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा करीब 32 नाली(0.704 हेक्टेयर) भू-भाग पर पैदा की गयी अफीम व लगभग 63 नाली भू-भाग(1.386 हेक्टेयर) भू-भाग पर उगाई गई भांग की प्रतिबन्धित खेती नष्ट की गयी। अफीम व भांग की खेती को चारों तरफ से तारबाड किया गया था,अफीम के पौधों में बल्व(फूल) आ रखे थे। मौके पर पुलिस द्वारा आस-पास के एरिया में ड्रोन से फोटो/ विडियो ग्राफी भी की गयी, मामले में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है, जमीन के रिकार्ड व फसल की पैदावार करने वालों की जानकारी की जा रही है। सम्बन्धित ग्राम प्रहरियों व प्रधानों पर कार्रवाई की जाये। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा सम्बन्धित ग्राम प्रहरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये प्रहरी पद हटा दिया है व ग्राम प्रधानों को इस सम्बन्ध में पहली बार सख्त चेतावनी दी गयी है।*

*एस0पी0, अर्पण यदुवंशी* द्वारा बताया गया कि जनपद में व्यापक स्तर पर अफीम व अन्य नशीले पदार्थों की अवैध खेती पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, नशे के अवैध कारोबारियों के मंसूबो को नकाम करने के लिये हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं। विगत एक-दो सप्ताह में हमारी टीम द्वारा करीब 180 नाली भू-भाग पर पैदा की गयी अफीम तथा लगभग 60 नाली भू-भाग पर भांग की खेती नष्ट की गयी है। 02 अभियोग पंजीकृत कर 12 भू-स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है, स्मैक के 02 मामलों में 16.50 ग्राम स्मैक के साथ 02 जबकि 506 ग्राम अवैध अफीम के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया जा चुका है। नशे के खिलाफ हमारी कार्रवाईयां लगातार जारी रहेगी।

 

*पुलिस टीम-*

1-पुलिस उपाधीक्षक(ऑपरेशन), प्रशान्त कुमार 

2-प्रभारी निरीक्षक मनेरी, अजय सिंह

3-प्रभारी एस0ओ0जी0 अशोक कुमार

4-चौकी प्रभारी भटवाडी, उ0नि0 तस्लीम आरीफ

5-अ0उ0नि0 विक्रम सिंह

6-अ0उ0नि0 विजय प्रसाद रतुडी

7-अ0उ0नि0 भोपाल सिंह

8-अ0उ0नि0 हेमराज सिंह

9-जीआईएस टेक्नीशियन, दीपक कठैत

10-हे0का0 प्रमोद सिंह

11-हे0का0 अनिल तिवारी 

12-हे0का0 अयामुद्दीन 

13-का0 प्रशान्त राणा- एस0ओ0जी0

14-का0 तेजपाल 

15-का0 प्रेम सिंह

16-का0 दिनेश तोमर

17-का0 महेन्द्र चौहान

18-का0 अंकित रावत

19-का0 चालक जसपाल सिंह

20-का0 चालक कुलदीप

21-पी0आर0डी विनय कुमार ।