ब्रेकिंग

मिलावटी पनीर संबंधी जनहित याचिका पर देहरादून के डीएम,एसएसपी और डीएसओ को कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

जिला देहरादून में प्रवेश से पूर्व ही जिले के जितने भी बॉर्डर है पर नियुक्त पुलिस, खाद्य एवम् टैक्स विभाग की उदासीनता या मिलीभगत से ही चेकिंग ना करने पर मिलावटी पनीर,दूध आदि जिले, शहर में आ जाता है और बाद में अखबारों,सोशल मीडिया आदि से पता लगता है कि आज इतना मिलावटी पनीर अधिकारियों की सजगता से कई स्थानों से पकड़ा गया परंतु अगर बॉर्डर वाले सजग होते ईमानदारी और सजगता से जांच की जाती तो मिलावटी पनीर का विक्रय हेतु जिले,शहर में प्रवेश ही नहीं होता।

*एक लोकप्रिय अख़बार में ख़बर प्रकाशित हुई थी कि*

 

देहरादून में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान चलाकर दो दिन में साढ़े पांच क्विंटल मिलावटी पनीर पकड़ा। टीम ने इस नष्ट करवा दिया। वहीं, खाद्य पदार्थों के नौ सैंपल भी जांच के लिए रुद्रपुर की लैब में भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबधित व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने चारधाम यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सोमवार और मंगलवार को उपायुक्त मुख्यालय जीसी कंडवाल, उपायुक्त गढ़वाल मंडल राजेंद्र रावत की अगुवाई में सेलाकुई, सहसपुर और विकासनगर में अभियान चलाया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि सेलाकुई,सहसपुर और विकासनगर में अभियान चलाया गया। ज़िला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि सेलाकुई में एक दुकान पर सहारनपुर से लाए गए एक क्विंटल और विकासनगर में करीब 50 किलो पनीर नष्ट कराया पनीर से दुर्गन्ध आ रही थी।

*सहारनपुर से आया पनीर*

वहीं सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर चार क्विंटल मिलावटी पनीर पकड़ा गया था, जिसे नगर निगम की मदद से ट्रंचिंग ग्राउंड में नष्ट कराया गया। जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के मनिहारन से पनीर लाया गया था। पीसी जोशी ने बताया कि धर्मपुर डांडा स्थित एक स्टोर से दो क्विंटल और छह नंबर पुलिया पर दो व्यक्तियों की वैन से दो क्विंटल पनीर पकड़ा गया था।

इस संवाददाता मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में उपरोक्त समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया कि देहरादून के बॉर्डर पर पुलिस, खाद्य एवम् टैक्स विभाग आदि को सघन चेकिंग हेतु निर्देशित करने ताकि मिलावटी पनीर पनीर विक्रय हेतु जिले में प्रवेश ही ना कर पाए क्योंकि कुछ दिनों पश्चात् ही नववर्ष का आगमन एवम् क्रिसमस पर्व है साथ ही दिनांक 19 अप्रैल 2023 के उपरोक्त समाचार पर संज्ञान लेते हुए पकड़े गए पनीर के सेंपल जो जॉच हेतु भेजें गए थे उनमें क्या कार्यवाही हुई और चिन्हित मिलावटखोरों के विरुद्ध क्या कार्यवाही की गई की जनहित में रिपोर्ट मंगवाने की कृपा कर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें क्योंकि शिकायत का विषय आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है।

मानवाधिकार आयोग के सदस्य रामसिंह मीना (पूर्व आईपीएस) द्धारा जनहित याचिका पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किए गए कि 

*आदेश*

शिकायतकर्ता श्री भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी, निवासी-एच-255 नेहरू कालोनी, देहरादून ने नववर्ष एवं क्रिसमस के पर्व पर मिलावटी पनीर के विकय हेतु जिला देहरादून में प्रवेश से पूर्व ही बॉर्डर पर पुलिस तथा खाद्य तथा टैक्स विभाग द्वारा चेकिंग न करने, चेकिंग न करने पर मिलावटी पनीर जिला एवं शहर में आ जाने तथा कई स्थानों से मिलावटी पनीर पकड़े जाने, बॉर्डर पर ईमानदारी और सजगता से जांच होती तो पनीर विक्रय हेतु जिले में न आ पाने तथा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने के संबंध में शिकायती पत्र प्रेषित किया है।

न्यायहित में शिकायती पत्र की प्रति जिलाधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून तथा जिलापूर्ति अधिकारी, देहरादून को भेज दी जाये कि वह इस संबंध में विधिनुसार कार्यवाही करेंगे।