ब्रेकिंग

राष्ट्रीय बाल आयोग ने डीजीपी उत्तराखंड को बाल श्रम करवाने पर आप पार्टी के सीएम के उम्मीदवार अजय कोठियाल के विरुद्ध कार्यवाही हेतु भेजा नोटिस

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा एक शिकायत प्राप्त होने के बाद यह कार्यवाही की गयी हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया हैं कि कर्नल अजय कोठियाल चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के पोस्टर चिपकवाने के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
आयोग के मुताबिक चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल करना जुवेनाइल जस्टिस एक्ट(2015) और बालश्रम निषेध कानून का उल्लंघन है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा उत्तराखंड के डीजीपी को भेजे गए नोटिस में लिखा है कि बच्चों के कल्याण और सुरक्षा को जल्द से जल्द सुनिश्चित होनी चाहिए। साथ ही इस मामले में की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में 7 दिन के अंदर रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए।