विशेष

उत्तराखंड:पुलिस ने 06 माह से गुमशुदा महिला व उसके नवजात शिशु को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

*उत्तराखंड:पुलिस ने 06 माह से गुमशुदा महिला व उसके नवजात शिशु को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द*

*पौड़ी पुलिस ने 06 माह से ओरैया, उत्तर प्रदेश से गुमशुदा महिला व उसके नवजात शिशु को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द।* 

*गुमशुदा महिला व नवजात शिशु विगत दिनों से राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र केदारपुरम देहरादून में थे दाखिल।* 

*गुमशुदा बहन व नवजात भांजे को सकुशल पाकर सूरज पाल ने नम आँखों से जताया आभार, पौड़ी पुलिस की मानवतावादी कार्यशैली का हुआ मुरीद।*

पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनाँक 01.09.2023 से 31.10.2023 तक 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश के दौरान पता चला कि दिनाँक 27.05.2023 को थाना राजपुर पुलिस द्वारा एक महिला जो लावारिस हालत में मसूरी रोड़ पर घूम रही थी को “वन स्टाप सेन्टर, सर्वे चौक देहरादून” में दाखिल किया गया था और वह केवल अपना नाम पिंकी बता रही थी। जिसे उसके बाद नगर मजिस्ट्रेट, देहरादून के आदेश से दिनाँक 09.06.2023 को “ राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र (सामान्य) केदारपुरम, देहरादून” में भिजवाया गया है। 

जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम ने “राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र (सामान्य) केदारपुरम, देहरादून” में पहुँचकर उक्त महिला को विश्वास में लेकर मित्रता पूर्वक माहौल में वार्ता की गयी तो महिला ने अपना नाम पिंकी पत्नी चंद्रप्रकाश और पता केवल जनपद ओरैया उ0प्र0 बताया महिला की मानसिक स्थिति कमजोर होने के कारण अधिक जानकारी देने में असमर्थ थी। “राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र (सामान्य) केदारपुरम, देहरादून” के कर्मचारियों ने बताया कि पिंकी ने दिनाँक 05.10.2023 को दून अस्पताल में एक नवजात शिशु को जन्म दिया है। नवजात व महिला की स्थिति को देखते हुये जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम ने ठान लिया कि उक्त जच्चे बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द करना है। 

टीम द्वारा सोशल साइट्स के माध्यम से जानकारी शेयर कर व अपने निजी अथक प्रयासों से परिजनों की तलाश की गयी तो गुमशुदा महिला पिंकी के भाई सूरज पाल से सम्पर्क हो पाया। दिनाँक 10.10.2023 को सूरज पाल पुत्र चंद्रप्रकाश, निवासी ग्राम नगला भजू (भघुआ), थाना फफूंद, जिला ओरैया उत्तर प्रदेश के “राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र (सामान्य), केदारपुरम, देहरादून” में आने पर उक्त महिला पिंकी व उसके नवजात शिशु को महिला के भाई सूरज पाल के सकुशल सुपुर्द किया गया। सूरज पाल द्वारा बताया गया कि उनकी बहन अप्रैल 2023 से घर से बिना बताये चले गयी थी, जो मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है व हम लोग इसकी काफी तलाश कर रहे थे लेकिन पिंकी का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। पौड़ी पुलिस के माध्यम से अपनी बहन पिंकी को सकुशल पाकर सूरज पाल द्वारा पौड़ी पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद अदा किया गया।

*पुलिस टीम:-*

1. महिला उप निरीक्षक सुमनलता

2. अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह

3. मुख्य आरक्षी राजपाल

4. आरक्षी शेखर सैनी

5. आरक्षी दिगंबर सिंह

6. महिला आरक्षी विद्या मेहता

7. आरक्षी मनोज नेगी

8. आरक्षी सूर्यकांत सैनी