एक्सक्लूसिव

ब्रिटेन में पाकिस्तान के लोगों नो एंट्री तीन अन्य देश भी प्रतिबन्धित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

कोरोना महामारी का भीषण प्रकोप फिर से पूरी दुनिया के अधिकांश देशों को अपनी चपेट में लेने लगा हैं।कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। इसे देखते हुए फिर से पाबंदियां लगने लगी हैं,ब्रिटेन ने पाकिस्तान के लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, केन्या और फिलीपींस को भी ब्रिटेन ने रेड लिस्ट में शामिल किया है, यह प्रतिबंध 9 अप्रैल से लागू होगा, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ब्रिटेन ने यह फैसला लिया है।
हालांकि इन देशों से आने वाले ब्रिटिश या आयरिश मूल के लोगों की एंट्री पर रोक नहीं होगी, लेकिन उन्हें 10 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहना होगा, पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त क्रिश्चियन टर्नर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है ।
साथ ही क्वारंटाइन के दौरान इन देशों से आने वाले लोगों का दो बार कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
सूची में शामिल अन्य देशों में अंगोला, अर्जेंटीना, बोलीविया, बोत्सवाना, ब्राज़ील, बुरुंडी, केप वर्डे, चिली, कोलंबिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, इक्वाडोर, एस्वेटिनी, इथियोपिया, फ्रेंच गुएना, गुयाना, लेसोथो, मलावी, मोज़ाम्बिक, नामीबिया, ओमान, पनामा, पैराग्वे, पेरू, कतर, रवांडा, सेशेल्स, सोमालिया, दक्षिण अफ्रीका, सूरीनाम, तंजानिया, संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे, वेनेजुएला, जाम्बिया और जिम्बाब्वे हैं।