ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग: देहरादून पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

अवैध असलहों के साथ शातिर अभियुक्त को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 04.08.2022 को कोतवाली डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत नागल ज्वालापुर गांव में मृतक राहुल पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम नागल ज्वालापुर का शव बरामद हुआ था। शव के पास ही एक देशी पिस्टल व कुछ ब्लैंक कार्टेज व जिन्दा कार्टेज भी बरामद हुए थे। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि जो पिस्टल और कार्टेज मृतक के शव के पास से बरामद हुए थे, वह उसी के थे, तथा मृत्यु से कुछ दिन पूर्व ही उसने खरीदे थे। उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए मृतक को अवैध आग्नेयास्त्र विक्रय करने वाले अभियुक्त की शिनाख्त व गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मैन्युअल एवं इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से दिनांक 08.08.2022 को मृतक राहुल को आग्नेयास्त्र विक्रय करने वाले अभियुक्त आलोक शौरी पुत्र स्व0 जगमोहन शौरी निवासी 56 सुमन नगर धर्मपुर वार्ड नं0 38 देहरादून को तस्दीक कर उसकी गिरफ्तारी की गई।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त
1.आलोक शौरी पुत्र स्व0 जगमोहन शौरी निवासी 56, सुमन नगर धर्मपुर वार्ड नं0 38, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून।
*बरामदगी का विवरणः-*
अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए। बरामद आग्नेयास्त्रों में वह पिस्टल भी शामिल है, जो मृतक राहुल पहले खरीद कर ले गया था, और वापस कर दिया था।
1. 01 तमंचा 12 बोर
2. 01 तमंचा 315 बोर
3. 01 बैरल तमंचे की
4. 03 पिस्टल 32 बोर
5. 05 जिन्दा कार्टेज
6. 07 ब्लैंक कार्टेज
गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, तथा उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।