ब्रेकिंग

हिमाचल किन्नौर में फिर बड़ा हादसा हरिद्वार जा रही बस पहाड़ के मलबे में दबी 40 लोग बस में सवार थे

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बार फिर निगुलसेरी नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल के पास चट्टानें गिरने की घटना सामने आई है,इस हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने की सूचना है बताया जा रहा है कि चट्टानें गिरने से एचआरटीसी बस मलबे में दब गई है ओर एक शव बरामद हुआ है, करीब 40 लोगों के मलबे में दबे होने के आशंका है 6 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. अन्य की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं बताया जा रहा है कि किन्नौर जिले मे मूरंग हरिद्वार रूट की बस है।
पहाड़ी से लगातार चट्टानें गिर रही हैं, इस वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किन्नौर हादसे के तुरंत बाद सीएम जयराम ठाकुर को फोन कर पूरी जानकारी ली और मदद का भरोसा दिया. पीएम मोदी ने केंद्र की ओर से सभी संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री जयराम से बात की थी ओर आईटीबीपी से स्थिति पर नजर बनाए रखने और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
पिछली 25 जुलाई 2021 को भी किन्नौर जिले के बटसेरी में सांगला-छितकुल मार्ग पर पहाड़ी से दरकी चट्टानों की चपेट में एक पर्यटक वाहन आ गया था. हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार नौ पर्यटकों की मौत हो गई थी, हादसा इतना भयानक था कि वाहन को चट्टानों ने हवा में ही उड़ा दिया था और 600 मीटर नीचे बास्पा नदी के किनारे दूसरी सड़क पर जा गिरा था।