विशेष

देहरादून:हजारा बुण्जाई मुल्तानी बिरादरी द्वारा किया गया वार्षिक सम्मेलन का आयोजन तथा किया गया नई कार्यकारिणी का गठन

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

आज दिनांक 10 जुलाई 2022 दिन रविवार को हजारा बुण्जाई मुल्तानी बिरादरी का वार्षिक सम्मेलन होटल कैलिस्टा पटेल नगर में आयोजित किया गया।
पूर्व वार्षिक सम्मेलन दिनाँक 11-8-2019 को आयोजित किया गया था, तथा करोना महामारी के कारण इसके बाद 2 वर्ष तक कोई कार्यक्रम नही किया गया।
इस वार्षिक सम्मेलन में बिरादरी का वर्ष 2019 से वर्ष 202122 का लेखा जोखा ऑडिट रिपोर्ट संजय उप्पल द्वारा प्रस्तुत की गई एवं सचिन विज महासचिव द्वारा आगामी बिरादरी के उद्देश्यों के विषय पर चर्चा की जिसमें सभी क्षेत्रीय प्रधान बिरादरी की ओर से एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सहयोग किया।

सम्मेलन का संचालन बिरादरी के उप प्रधान के.के. ओबरॉय द्वारा किया गया बिरादरी द्वारा बिरादरी के कुल पुरोहित पिंटू झज्जर गयाजी वाले को विशेष तौर पर आमंत्रित कर बिरादरी के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

साथ ही बिरादरी द्वारा श्रीमती अमिता नंदा का स्वागत,भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी का स्वागत इंद्र मोहन विज का स्वागत, बाबूराम सहगल का स्वागत मदनलाल मल्होत्रा का स्वागत गजेंद्र वासन का स्वागत तथा रोशन लाल का स्वागत किया गयाt।

इसके बाद चुनाव अधिकारी प्रबोधन कक्कड़ द्वारा किया गया जिसमें निम्न नई कार्यकारिणी का गठन आगामी 3 वर्षों के लिए किया गया।
1प्रधान पवन चंदोक
2. उप प्रधान केवल ओबरॉय
3 महासचिव सचिन विज
4, सचिव भूपेश घवन
5 कोषाध्यक्ष संजय उप्पल
6, ऑडिटर सी एल नंदा
7 प्रचार मंत्री योगेश नंदा को नियुक्त किया गया।

मीटिंग में करोना महामारी के कारण जिन बिरादरी के सदस्यों की मृत्यु हो गई थी उनको श्रद्धांजलि दी गई।

मीटिंग में उपस्थित गणों में विशेष तौर पर अशोक मल्होत्रा, रूद्रमणि वासन, गजेंद्र वासन, संजीव पुरी,संजीव विज ,किशोर सहगल,अशोक सोनी,राजकुमार कक्कड़, इंदरजीत कक्कड़,प्रदीप सूदी, गौरव सहगल,सतीश कक्कड़, गुलशन प्रवीण कोचर आदि तथा भारी संख्या में बिरादरी से जुड़े लोग एवं उनके परिजन उपस्थित रहे ।