अपराध

देहरादून: महिला आर्किटेक्ट से मारपीट व छेड़छाड़ को लेकर डॉक्टर सहित चार पर मुकदमा दर्ज

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून: महिला आर्किटेक्ट ने मारपीट और छेड़छाड़ को लेकर चार नामजद जिनमें एक डॉक्टर भी हैं, समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

राजपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला आर्किटेक्ट एक कंपनी बनाकर कंस्ट्रक्टशन का काम करती है। महिला आर्किटेक्ट के आरोप है कि उसे कैनाल रोड पर कंस्ट्रक्शन का काम मिला था जो अश्विनी काम्बोज नाम के व्यक्ति ने दिलवाया था। जहां काम हुआ था वहां पास में ही मोनिका का क्लीनिक है। कंस्ट्रक्शन में कुछ मतभेद होने के कारण महिला आर्किटेक्ट को एक मई को हॉस्पिटल में मिलने के लिए बुलाया था, आर्किटेक्ट अपने परिवार के लोगों के साथ पहुंची। जहां मोनिका शर्मा के साथ उनका भाई, अश्विनी काम्बोज,परमजीत सिंह पहले से ही मौजूद थे। आरोप हैं कि जैसे ही बातचीत शुरू हुई कुछ ही देर बाद अश्विनी काम्बोज बाहर से 10-12 अज्ञात लोगों को लेकर आया और धमकाकर कहा कि चुपचाप इन कोरे कागजों पर साइन कर दो नहीं तो आज हम तुम को जान से मार देंगे और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे साथियों के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए ।
महिला आर्किटेक्ट द्वारा यह आरोप भी लगाया गया है कि इस घटना से पहले भी अश्विनी काम्बोज जिसने मुझे कॉन्ट्रेक्ट दिलवाया था कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद से ही मेरे पर बुरी नजर रखता था और मुझ से नाजायज संबंध बनाने का दबाव बनाता था।
पीड़िता की तहरीर पर मोनिका शर्मा, अश्वनी काम्बोज, परमजीत सिंह उर्फ हैप्पी सिंह, मोनिका के भाई और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

राजपुर थाना अध्यक्ष मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि इस प्रकरण में डॉ.मोनिका शर्मा ने भी क्रॉस में मुकदमा दर्ज करवाया है।