विशेष

देहरादून DM सोनिका का जनता दरबार: कोरोनेशन अस्पताल में मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम के एवज में अवैध रूप से धन की मांग करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

भूपेन्द्र लक्ष्मी

देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल के पोस्टमार्टम हाऊस में कर्मचारियों द्वारा मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम करने के एवज में अवैध रूप से धन की मांग करना तथा मृतक के परिजनों द्वारा विरोध करने पर हंगामा करना बहुत ही दुखद एवम् शर्मनाक।

गौरतलब हैं कि देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में एक मृतक के परिजनों से कर्मचारियों ने 1500 रुपये की डिमांड कर दी। परिजनों ने इस पर हंगामा किया और शिकायत संबंधित डॉक्टर से की। पोस्टमार्टम करने आए प्रेमनगर के रेडियोलॉजिस्ट डा. शिवमोहन शुक्ला एवं फार्मासिस्ट मुकेश नौटियाल ने लोगों को समझाया और कर्मचारियों से इसे लेकर एतराज जताया। आरोप है कि इस दौरान कर्मचारियों ने पोस्टमार्टम करने से ही इनकार कर दिया। इमरजेंसी से दूसरे फार्मासिस्ट सीएम राणा पहुंचे और उन्होंने भी समझाया। काफी देर तक पोस्टमार्टम रूका रहा।

मृतक कुंवर सिंह पंवार के बेटे की शिकायत को डाक्टर की ओर से पोस्टमार्टम हाउस प्रभारी, सीएमएस एवं सीएमओ को भेजी गई है।
पूर्व में भी कर्मचारियों के संदिग्ध अवस्था में होने एवं परिजनों से रुपये मांगे जाने की शिकायत आई थी।

सीएमओ डा. मनोज उप्रेती का कहना है कि पोस्टमार्टम एक संवेदनशील कार्य है, यहां पर ऐसी गतिविधिया बर्दाश्त नहीं होगी। पोस्टमार्टम के लिए कर्मचारियों का विकल्प तलाशा जा रहा है,उन्हें हटाया जाएगा।
काफी दिनों से डाक्टर भी इनको हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सीएमओ स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से सवाल खड़े हो रहे हैं। उधर, सीएमओ का तर्क है कि पोस्टमार्टम के लिए कर्मचारी मुश्किल से मिलते हैं। कर्मचारियों को तलाशा जा रहा है, जैसे ही कर्मचारी मिलेगा, उन्हें हटा दिया जाएगा।

देहरादून के अपर रायपुर क्षेत्र में एक माह पूर्व जिस कमरे में बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, उसी कमरे में पिता ने भी फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली थीं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था । इन्हीं मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम हाउस में कर्मचारियों ने रिश्वत मांगी थी ।

इस संवाददाता द्वारा इस अत्यन्त ही जनहित के मामलें में आज देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सोनिका के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि कोरोनेशन अस्पताल के पोस्टमार्टम हाऊस में कर्मचारियों द्वारा मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम करने के एवज में अवैध रूप से धन की मांग करना तथा मृतक के परिजनों द्वारा विरोध करने पर हंगामा करना बहुत ही दुखद एवम् शर्मनाक हैं तथा इस सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी देहरादून के सीएमओ डा. मनोज उप्रेती को भी हैं, इसलिए उनके द्वारा इस अत्यन्त ही गंभीर मामले में क्या कार्यवाही की गई रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें, तथा इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसलिए जनहित न्यायहित में कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें।
जिलाधिकारी सोनिका ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मोबाईल फ़ोन से कोरोनेशन अस्पताल के जिम्मेदार आधिकारी को शिकायत के सम्बंध में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग के मौजूद अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि मामला बहुत ही गंभीर है इसलिए इसमें तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।