ब्रेकिंग

ACTION:देहरादून डीएम सोनिका का जनता दरबार: दर्शनीगेट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान वालों द्वारा की गई ओवररेटिंग पर जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

भूपेन्द्र लक्ष्मी
देहरादून के दर्शनीगेट क्षेत्र स्थित अंग्रेज़ी शराब की दुकान मालिक/ठेकेदार लाइसेंसी श्रवण कुमार के सेल्समैन द्वारा अवैध रूप से ओवररेटिंग कर कीमत से अधिक धनराशि वसूलना

यह संवाददाता देहरादून के दर्शनीगेट क्षेत्र स्थित अंग्रेज़ी शराब की दुकान मालिक/ठेकेदार लाइसेंसी श्रवण कुमार की दुकान पर दिनांक 02/02/2023 को रात्रि लगभग 10 बजे गया और सेल्समैन से कहा कि एक बोतल वोदका शराब(Magic moments VERVE Premium) की दे दीजिए, सेल्समैन द्वारा 970 रु देने को कहा गया, तब मेरे द्वारा Google pay द्वारा 970 रू दे दिए, परन्तु जब शराब की बोतल लेने के बाद देखा तो उसपर 960 रू अंकित थे, तब मैंने सेल्समैन से कहा कि इस पर तो ₹ 960 लिखे हुए हैं और आपने ₹ 970 लिए हैं इसलिए ₹ 10 वापस कर दो परंतु सेल्समैन ने कहा कि इतने की ही बोतल मिलेगी तब मैंने कहा आप का मालिक कहां है तो उसने कहा मालिक की जानकारी में सब है।

इस संवाददाता ने इस ओवररेटिंग के मामलें में दिनांक 06/02/2023 को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सोनिका के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन किया कि शिकायत का विषय अत्यंत ही गम्भीर हैं, शराब की दुकान वालों द्वारा ओवररेटिंग कर मेरे से अधिक पैसे वसूले गए हैं इसलिए शराब के मालिक ठेकेदार श्रवण कुमार के विरुद्ध कानूनी एवम् विभागीय कार्यवाही करने की कृपा करें।

जिलाधिकारी सोनिका ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल शिकायत पर एक्शन लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।